भागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज एंड हास्पिटल के मरीजों की अब थायरायड, डायबिटिक समेत आधा दर्जन से अधिक जांच हो सकेगी. ये जांच मेडिकल कालेज की पैथोलाॅजी के जरिये हाे सकेगी. इस बाबत अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि उनकी जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह एवं माइक्रोबायोलाजिस्ट से बातचीत हो चुकी है.
अगर सब कुछ सही रहा तो यहां के मरीजों को थायराइड(टी3, टी4, टीएसएच), कल्चर सेंसिटिव, लिपिड प्रोफाइल, डायबिटिक प्रोफाइल, हार्ट से जुड़ी जांच टोपोलिन, कार्डियक एंजाइम स्टडी, सीकेएमबी, एचजीओटू की जांच जेएलएन मेडिकल काॅलेज की पैथोलाॅजी में होगा.