भागलपुर: डॉल्फिन अभ्यारण्य क्षेत्र में अवैध रूप से मछली मारनेवाले मछुआरों के खिलाफ शनिवार को वन विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान रेंज अधिकारी विद्यापति सिन्हा के नेतृत्व में सुलतानगंज से लेकर भागलपुर बरारी सीढ़ी घाट तक निरीक्षण किया.
राघोपुर बहतरा के पास मणिकांत साहनी को गंगा में अवैध रूप से जाल डाल कर मछली पकड़ने के दौरान पकड़ लिया गया. हालांकि स्थानीय लोगों के अनुरोध व पहली गलती पकड़े जाने पर उसे छोड़ दिया गया. वहां से तीस किलो का मछली पकड़ने वाला जाल जब्त किया गया.
वन क्षेत्र अधिकारी बीके पाठक ने बताया कि वन्य प्राणी अधिनियम के तहत केस होने पर कम से कम 90 दिनों की सजा होती है. उन्होंने बताया कि डॉल्फिन अभ्यारण्य क्षेत्र में मछली मारने वालों को चेतावनी दी गयी है एवं कहा गया कि दोबारा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.