भागलपुर: आइएमए के नये अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह व सचिव डॉ जेपी सिन्हा ने शुक्रवार की शाम आइएमए भवन में 2014 सत्र के लिए पद भार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ सिंह ने कहा कि एक साल तक हर संडे को मैं अपने नर्सिग होम में गरीब मरीजों की नि:शुल्क जांच करूंगा.
उन्होंने सभी चिकित्सकों से अपील की है कि वे भी समाज के गरीब तबके का इलाज सप्ताह में एक दिन नि:शुल्क करें. गांव के लोगों के इलाज के लिए चलो गांव की ओर के तहत कैंप लगा कर मरीजों की जांच की जायेगी. पांच जनवरी की सुबह सैंडिस कंपाउंड में आठ से 10 बजे तक जांच शिविर लगाया जायेगा. सचिव डॉ जेपी सिन्हा ने अपने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बेहतर कार्य करने की बात कही. पूर्व अध्यक्ष डॉ एसडी गुप्ता ने कहा कि सभी चिकित्सकों को पत्रिका नहीं मिल पाती है, इसे नये अध्यक्ष सुलभ कराएं ताकि सबों को यह सुविधा मिले. साथ ही किसी भी चिकित्सक के निधन पर तुरंत एक लाख रुपये की मदद मिल सके, इसके लिए अगर हमलोग हजार रुपये हर माह आइएमए में जमा करें तो यह बहुत बड़ा सहयोग परिवार को मिल सकता है.
आइएमए में वातानुकूलित व्यवस्था कराने की भी मांग की. पूर्व सचिव डॉ बिहारी लाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से एक साल के कार्यक्रमों के बारे में चिकित्सकों को जानकारी दी, जिसमें कैंसर जागरूकता, जांच व वैज्ञानिक सत्र के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में डॉ आरएन झा ने नर्सिग होम स्टेबलिशमेंट एक्ट के बारे में चर्चा की. डॉ एसएन झा ने कहा कि जो भी नये चुनौती आये उसका सबों को मिल कर सामना करना होगा. डॉ हेमशंकर शर्मा ने कहा कि पहले एनजीओ को आमंत्रित कर समाज सेवा के लिए प्रेरित किया जाता था पर अब ऐसा नहीं है. हमलोगों को समाज से जुड़ना चाहिए. मौके पर डॉ विनय भगत, डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ आरके ठाकुर, डॉ विनय मिश्र, डॉ विनय कुमार झा, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ शैलवाला श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.
कोर कमेटी के पदाधिकारी
डॉ अर्चना झा, डॉ लीना नायर, डॉ अमिताभ कुमार, डॉ गोपाल शरण सिंह, डॉ पवन झा, डॉ आरपी जायसवाल, डॉ वीके जायसवाल, डॉ शीला, डॉ वसुंधरा लाल, डॉ हारुण रशीद, डॉ रोमा यादव, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ राजीव लाल, डॉ मनोज कुमार झा, डॉ संदीप लाल, डॉ राजीव सिन्हा सहित अन्य.