भागलपुर : भागलपुर से जगदीशपुर तक स्टेट हाइवे-19 के गड्ढों को भरने के लिए पथ निर्माण विभाग ने टेंडर आमंत्रित किया था. सिंगल टेंडर हुआ, जिसको मंजूरी नहीं मिली. टेंडर को मंजूरी नहीं मिलने से योजना के कार्यान्वयन के लिए मिला फंड वापस हो गया. अब दोबारा टेंडर निकाली जायेगी, तो ही गड्ढों के भरे जाने की उम्मीद की जा सकती है. मालूम हो कि पथ निर्माण विभाग ने फरवरी में टेंडर आमंत्रित किया था. बिड खोलने की तिथि नौ मार्च को निर्धारित था.
सिंगल टेंडर के पेच में फंसने से गड्ढों को भरने का भी काम लंबित पड़ गया है. लगभग 17 लाख की लागत से गड्ढों का भरा जाना था. इससे पहले लगभग 10 करोड़ की लागत से बलुआचक से बांका जिला सीमा तक निर्माण होना था. सिंगल टेंडर के कारण निर्माण नहीं हो सका, तो गड्ढों को भरने की योजना बनायी गयी थी. गड्ढों को भरने के लिए जिस फंड से राशि खर्च होनी थी, वह क्वार्टर मरम्मत के लिए थी. स्थिति यह है कि न तो क्वार्टर मरम्मत हो सकी और न ही स्टेट हाइवे के गड्ढे भरे गये. वर्तमान में सड़क गड्ढों में तब्दील है.