115 कातिब का लाइसेंस रद्द, परिसर से हुए बाहर तसवीर: सुरेंद्रनिबंधन के महानिरीक्षक के आदेश पर हुई कार्रवाई संघ ने सरकारी कार्रवाई पर आपात बैठक कर जताया रोषवरीय संवाददाता, भागलपुरनिबंधन विभाग ने गुरुवार को 115 कातिब का लाइसेंस रद्द कर दिया. इसके साथ ही सभी कातिब को विभागीय परिसर से बाहर कर दिया गया. आक्रोशित कातिब की आपात बैठक बिहार दस्तावेज नवीस संघ की अध्यक्षता में हुई. इसमें सरकारी कार्रवाई के होने से कातिब के सामने बेरोजगारी की समस्या आने की बात कही. इधर रोजाना आठ से 10 ऑनलाइन निबंधन भी हो रहा है.याद रहे कि निबंधन विभाग के महा निरीक्षक कुंवर जंग बहादुर ने निबंधन विभाग ने कातिब के बदले खुद लोगों को रजिस्ट्री के कागजात तैयार करने का निर्देश दिया था. इसमें विभागीय वेबसाइट पर मॉडल डीड का सहयोग लेने के लिए कहा है. निबंधन विभाग में लोगों की सहायता के लिए कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति करने का आदेश हुआ है. प्रतिदिन 40 के बदले 10 हो रही रजिस्ट्री निबंधन विभाग में कातिब के बदले खुद कागजात तैयार करने के नियम लागू होने का असर प्रतिदिन की रजिस्ट्री पर हुआ है. कातिब के समय जहां प्रत्येक दिन 40 रजिस्ट्री हुई थी, वह अब घटकर 10 रह गयी है. कातिबों के सामने भुखमरी की समस्याबिहार दस्तावेज नवीस संघ के जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे वर्षों से दस्तावेज लेखन करते रहे हैं. सरकार के नये निर्देश से परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है. कातिबों को भुखमरी की समस्या हो गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने रोजगार छीन लिया है. मौके पर शाखा अध्यक्ष सीता राम वर्मा, उपसचिव शिव शंकर तिवारी, अनिल कुमार सिन्हा, नीरज किशोर, संजय भारती, मो शाहीद अख्तर, राजीव किशोर भारती उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
115 कातिब का लाइसेंस रद्द, परिसर से हुए बाहर
115 कातिब का लाइसेंस रद्द, परिसर से हुए बाहर तसवीर: सुरेंद्रनिबंधन के महानिरीक्षक के आदेश पर हुई कार्रवाई संघ ने सरकारी कार्रवाई पर आपात बैठक कर जताया रोषवरीय संवाददाता, भागलपुरनिबंधन विभाग ने गुरुवार को 115 कातिब का लाइसेंस रद्द कर दिया. इसके साथ ही सभी कातिब को विभागीय परिसर से बाहर कर दिया गया. आक्रोशित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement