भागलपुर : डीडीसी अमित कुमार ने कहा कि समग्र गव्य विकास योजना के तहत 43 लाभुक क्रय समिति सदस्य के सामने गाय खरीदेंगे. पांच गाय को खरीदने के लिए लाभुक को पहले ही राशि दे दी गयी है. योजना के तहत 10 और 20 गाय खरीदने की योजना का चेक शीघ्र वितरित होगा. वह बुधवार को अपने वेश्म में समग्र गव्य विकास योजना की समीक्षा कर रहे थे.
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ गयानेश कुमार झा ने कहा कि पिछले दिनों समग्र गव्य विकास योजना में पांच गाय खरीदने के लिए 43 लाभुक को अनुदान राशि दी गयी है. उप विकास आयुक्त ने लाभुक को गाय खरीदने के लिए क्रय समिति गठन की अनुमति दे दी.
जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद सभी लाभुक को जिले के तीन जगहों पर होने वाले मवेशी हॉट में भेजा जायेगा. इसमें पकड़ा(तेतरी), बलुआचक(जगदीशपुर) और प्यालापुर (पीरपैंती) में लगने वाले मवेशी हाट हैं. उन्होंने कहा कि क्रय समिति में उप समाहर्ता(बैंकिंग), जिला पशुपालन पदाधिकारी, बीमा पदाधिकारी और संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक के मनोनीत सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही 10 गाय और 20 गाय की योजना के लाभुक को चेक दिया जायेगा.