भागलपुर : चोरों ने श्रद्धा और विश्वास को भी ताक पर रख दिया. तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित घूरन पीर बाबा मजार के बगल के एक कमरे में मंगलवार की रात चोरों ने कैश और पूजा का सामान उड़ा दिया. कमरे का वेंटिलेटर तोड़ कमरे से फरीद खान की दुकान का सामान और 15 हजार रुपये कैश की चोरी कर ली. फरीद ने बताया कि वह अपनी दुकान का पूरा सामान उस कमरे में रोज रात में रख दिया करता था.
जियारत को लेकर अजमेर शरीफ जाने के लिए उसने 15 हजार रुपये भी इकट्ठा किये थे. वह उसी कमरे में रख दिया था. चोरों ने कैश के अलावा पूजा का बरतन और अन्य सामान उड़ा लिया. फरीद ने कहा कि इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम के गार्ड ने दो लड़के को रात में वहां देखा था. उसने उन दोनों को डांट कर वहां से भगा दिया था, पर उन्होंने शायद दोबारा वहां आकर चोरी की घटना को अंजाम दिया हो.