भागलपुर : एनआइए में डीएसपी मो तंजील के हत्यारों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस और खुफिया विभाग ने दो संदिग्धों की तसवीर जारी की है. दोनों संदिग्ध को बिजनौर के स्योहारा में उस शादी में देखा गया था जिसमें मो तंजील शामिल होने गये थे. माे तंजील की भांजी की शादी थी. शनिवार […]
भागलपुर : एनआइए में डीएसपी मो तंजील के हत्यारों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस और खुफिया विभाग ने दो संदिग्धों की तसवीर जारी की है. दोनों संदिग्ध को बिजनौर के स्योहारा में उस शादी में देखा गया था जिसमें मो तंजील शामिल होने गये थे. माे तंजील की भांजी की शादी थी. शनिवार की देर रात उसी शादी में शामिल होने के बाद मो तंजील पत्नी और बच्चों के साथ अपने गांव सहसपुर लौट रहे थे तभी उनके घर से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर उन्हें 24 गोली मारी गयी थी.
दोनों संदिग्धों की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो संदिग्ध हत्यारे की तलाशी में खुफिया विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश से लगे राज्यों में सघन छापेमारी. सूत्रों की मानें तो मो तंजील के संदिग्ध हत्यारों को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश के अलावा उससे लगे राज्यों दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और हिमाचल के कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ ही अन्य राज्यों में भी दोनों संदिग्ध हत्यारों की तलाश की जा रही है. दोनों संदिग्ध हत्यारों का फोटो भी जारी किया गया है और विभिन्न राज्यों की पुलिस और खुफिया एजेंसियों को फाेटो उपलब्ध कराया गया है.
बिहार में कई जांच से जुड़े थे मो तंजील. इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा बिहार से यासिन भटकल को पकड़े जाने के बाद उससे पूछताछ में एनआइए डीएसपी मो तंजील शामिल थे. इसके अलावा पटना और गया विस्फोट की जांच से भी वे जुड़े हुए थे. बिजनौर में भी हुए विस्फोट की जांच वे कर रहे थे. एनआइए के बनने के बाद से ही मो तंजील उससे जुड़े थे.