भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली गंठबंधन की सरकार ने सूबे में पूर्ण शराब बंदी की घोषणा की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. भागलपुर के चिकित्सकों ने पूर्ण शराब बंदी के फैसले को ऐतिहासिक व प्रशंसनीय बताया. चिकित्सकों ने एक स्वर में कहा कि शराब में डूबी जिंदगी को बचाने के लिए सूबे की सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम बिहार की समृद्धि, विकास की नयी इबारत गढ़ेगा.
Advertisement
शराब में डूबी जिंदगी बचाने की सराहनीय पहल
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली गंठबंधन की सरकार ने सूबे में पूर्ण शराब बंदी की घोषणा की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. भागलपुर के चिकित्सकों ने पूर्ण शराब बंदी के फैसले को ऐतिहासिक व प्रशंसनीय बताया. चिकित्सकों ने एक स्वर में कहा कि शराब में डूबी जिंदगी को बचाने के लिए सूबे […]
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह बताते हैं कि शराब बंदी के फैसले के बाद शराब से उपजने वाली सामाजिक विकृतियों का समूल नष्ट किया जा सकेगा. सरकार के इस कदम की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम होगी.
बिहार की सीमा पर लगेगा शराब मुक्त बिहार की होर्डिंग : मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग में बताया गया कि बिहार की सीमा पर शराब मुक्त बिहार की होर्डिंग लगायी जायेगी. इसमें शराब के साथ बिहार में प्रवेश पर प्रतिबंध की बातें लिखी जायेंगी. इससे बाहर से आनेवाले सभी लोगों को क्षेत्र के नियम-कायदे के बारे में जानकारी मिल सकेगी. डीएम ने कहा कि जिले में 1500 महुआ पेड़ का सर्वे हो गया है. उन्होंने कहा कि 120 होमगार्ड के जवान भी शराबबंदी को लेकर लगाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement