भागलपुर : जहां शहर को फास्ट ट्रैक सिटी के रूप में पहचान दिलाने का प्रयास हो रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर की सफाई व्यवस्था पर न तो निगम और न ही सफाई एजेंसी ध्यान दे रही है. शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा है. नालों में कूड़ा बजबजा रहा है. वार्ड के गली -मोहल्ले के नाला का पानी सड़क पर बह रहा है. घंटाघर चौक पर तो नारकीय स्थिति हो गयी है. चौक के पास नाला निर्माण कर रही कंपनी द्वारा नाला निर्माण का काम तेजी से नहीं हो रहा. इससे नाला का पानी सड़क पर बह रहा है.
BREAKING NEWS
नालों में बजबजा रहा कूड़ा, सड़क कीचड़मय
भागलपुर : जहां शहर को फास्ट ट्रैक सिटी के रूप में पहचान दिलाने का प्रयास हो रहा है. वहीं दूसरी ओर शहर की सफाई व्यवस्था पर न तो निगम और न ही सफाई एजेंसी ध्यान दे रही है. शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा है. नालों में कूड़ा बजबजा रहा है. वार्ड […]
लोहापट्टी में पैदल चलना मुश्किल
लोहापट्टी में तो स्थिति नारकीय है. सड़क पर नाला का निकला कचरा बह रहा है. लोग पैदल चल नहीं पा रहे. शनिवार को बारिश से तो स्थिति और नारकीय हो गयी है. उल्टा पुल के नीचे से डिक्सन मोड़ जाने वाले रास्ते में बारिश के पानी के साथ पूरा कीचड़ भरा हुआ है.
डिक्सन मोड़ का हथिया नाला भरा
कचरे से डिक्सन मोड़ के हथिया नाला भर गया है. इसी नाला के रास्ते शहर का पानी जाता था. लेकिन पूरा नाला भरा हुआ है. नाला की सफाई को लेकर मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि बारिश के पहले बड़े नालों से लेकर छोटे नालों की भी सफाई हो जायेेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement