भागलपुर : सोमवार की देर शाम सन्हौला के कुख्यात अपराधी सुमन सिंह और फागो सिंह के घर पर जेल से छूटे अपराधी पप्पू सिंह के साथियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की. फायरिंग के बाद सन्हौला में तनाव है. घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार इस मामले में अपराधी इसो यादव हथियार के साथ गिरफ्तार हो गया है.
सुमन सिंह कई साल से विभिन्न मामलों में जेल में बंद है. जेल से छूटे पप्पू सिंह ने नवगछिया कोर्ट में भवनपुरा के मुखिया बंटी सिंह पर भी पहले भी हमला किया था. इसमें वह बाल-बाल बच गये थे.