भागलपुर: हाइस्कूलों में प्रबंध समिति के गठन को लेकर मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय में विधायक अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम के अंतर्गत हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. इसमें मोक्षदा बालिका हाइस्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, श्याम सुंदर निकेतन विद्यालय, झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय, नाथनगर बालिका उच्च विद्यालय, सुखराज राय हाइस्कूल, मिरजानहाट हाइस्कूल, बालिका उच्च विद्यालय मिरजानहाट में प्रबंध समिति का गठन किया गया.
डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने बताया कि स्कूल में विकास का काम तेजी से आगे बढ़े. इसके लिए विधायक के नेतृत्व में जल्द प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी जायेगी.बैठक के दौरान मोक्षदा बालिका उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा गुप्ता ने स्कूली की समस्या से विधायक को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि पिछले सात साल से स्कूल में बने सभागार बिना दरवाजा व खिड़की के हैं. भवन जजर्र है. स्कूल के पुराने भवन की हालत दयनीय है. कई कमरा के छत का प्लास्टर टूट -टूट कर गिर रहा है.
किसी अनहोनी का खतरा बना रहता है. स्कूल फंड में पैसे के अभाव के कारण स्कूल में किसी प्रकार के विकास का काम नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा अन्य स्कूलों में पेयजल, शौचालय व चहारदीवारी की समस्या से भी प्रधानाध्यापकों ने विधायक को अवगत कराया. विधायक श्री चौबे ने सभी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या को जल्द दूर किया जायेगा. उन्होंने डीइओ व जगलाल उच्च विद्यालय और मदन बिहार बालिका उच्च विद्यालय नया बाजार के प्रधानाध्यापकों से कहा कि न्यायालय से मिले आदेश के अनुसार अपने -अपने स्कूलों से अतिक्रमण को जल्द हटाये.