13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालू होने से पहले ही पुल में आयी दरार

गोपालपुर: बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा मुख्यमंत्री सेतु योजना से गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार तिनटंगा करारी पीडब्ल्यूडी पथ पर कलबलिया धार पर नवनिर्मित आरसीसी पुल के दोनों छोर पर दरार आ गयी है. साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण अमरपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया गया था. आसपास के […]

गोपालपुर: बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा मुख्यमंत्री सेतु योजना से गोपालपुर प्रखंड के सुकटिया बाजार तिनटंगा करारी पीडब्ल्यूडी पथ पर कलबलिया धार पर नवनिर्मित आरसीसी पुल के दोनों छोर पर दरार आ गयी है. साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण अमरपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया गया था. आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि पुल के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया था. पहुंच पथ के निर्माण नहीं होने से अभी तक पुल पर वाहनों का परिचालन भी नहीं हुआ है.

सिर्फ पैदल चलने वाले और साइकिल सवार ही पुल का उपयोग करते हैं. बिना चालू हुए पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. कांग्रेस के जिला महासचिव शंकर सिंह अशोक कहते हैं कि नीतीश कुमार के शासन में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होता है. विरोध करने पर संवेदक एवं अभियंता मुकदमा में फंसाने की धमकी देते हैं. इस मामले की शिकायत वरीय पदाधिकारियों से कर संवेदक और पुल निर्माण में दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की जायेगी. यदि कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन किया जायेगा.

कहते हैं कार्यपालक अभियंता
पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता वियज कुमार ने बताया कि तत्काल पुल निर्माण निगम के अभियंताओं से मामले की जांच करायी जायेगी. निर्माण में गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें