भागलपुर : हाईकोर्ट पटना द्वारा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में हो रही पीजी की पढ़ाई पर रोक लगाये जाने के बाद अब यहां पर पीजी की पढ़ाई कर रहे 14 छात्रों की डिग्री की मान्यता पर ही सवाल उठने लगे हैं. तमाम छात्रों ने आशंका जतायी है कि पीजी की पढ़ाई की अनुमति दिये जाने के बाद अगर मान्यता नहीं मिली तो इनका तो भविष्य ही खराब हो जायेगा.
Advertisement
14 मेडिकल छात्रों का कैरियर भंवर में !
भागलपुर : हाईकोर्ट पटना द्वारा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में हो रही पीजी की पढ़ाई पर रोक लगाये जाने के बाद अब यहां पर पीजी की पढ़ाई कर रहे 14 छात्रों की डिग्री की मान्यता पर ही सवाल उठने लगे हैं. तमाम छात्रों ने आशंका जतायी है कि पीजी की पढ़ाई की अनुमति दिये जाने […]
बता दें कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज में पीजी की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल के 14 सीटों की पढ़ाई शुरू करने की अनुमति दी गयी. इसी के तहत वर्ष 2012 में सत्र 2012-15 के लिए पीडियाट्रिक्स पीजी एवं फिजियोलॉजी की पढ़ाई शुरू हुई. इसमें दो-दो सीट पर प्रवेश लिया गया था.
इसी तरह सत्र 2013-16 के लिए टेक्निकल कोर्स पीजी मेडिसिन के लिए तीन व पीजी सर्जरी के लिए दो सीट पर प्रवेश कर पढ़ाई शुरू कर दी गयी. इसके अलावा नॉन टेक्निकल कोर्स माइक्रोबायोलोजी एवं फार्माकोलोजी के पांच सीटों पर प्रवेश किया गया. पीजी पीडियाट्रिक्स एवं फिजियोलाजी के तीन साल का कोर्स पूरा हो चुका है. परीक्षा होने के बाद एमसीआइ द्वारा दोनों विभाग का निरीक्षण भी किया जा चुका है लेकिन इस कोर्स की मान्यता संबंधी पत्र अभी तक नहीं आया है.
यही कारण है कि इसकी पढ़ाई करने वाले चिकित्सकों काे न तो बिहार और न ही किसी और राज्य में नौकरी मिल रही है. इसके अलावा पीजी मेडिसिन व सर्जरी और पीजी माइक्रोबॉयोलॉजी व फार्माकोलोजी के छात्रों की परीक्षा एवं एमसीआई का निरीक्षण होना अभी बाकी है. ऐसे में पीजी की पढ़ाई पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगा दिये जाने के बाद 14 पीजी के छात्रों को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आने लगा है.
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह कहते हैं कि पीजी की पढ़ाई करने वाले छात्रों की परीक्षा तो होगी. उन्हें नहीं लगता है कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद इन छात्रों की पीजी की डिग्री की मान्यता नहीं मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement