24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगुला मंच के 30वें स्थापना दिवस पर बोले अतिथि

भागलपुर : हास्य-व्यंग्य की साहित्यिक संस्था बगुला मंच की ओर से रविवार को तिलकामांझी स्थित एसएमएस मिशन में 30वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात खबर के स्थानीय संपादक बृजेंद्र दुबे, मिशन के निदेशक कौशल किशोर सिंह, पैन इंडिया की पीआर हेड रानी चौबे, अध्यक्ष कविवर रमेश चंद्र मिश्र […]

भागलपुर : हास्य-व्यंग्य की साहित्यिक संस्था बगुला मंच की ओर से रविवार को तिलकामांझी स्थित एसएमएस मिशन में 30वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात खबर के स्थानीय संपादक बृजेंद्र दुबे, मिशन के निदेशक कौशल किशोर सिंह, पैन इंडिया की पीआर हेड रानी चौबे, अध्यक्ष कविवर रमेश चंद्र मिश्र अंगार, संत छोटे लाल बाबा, महासचिव रामावतार राही, कुलगीतकार विद्यावाचस्पति आमोद कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है. साहित्य के योगदान के बिना समाज का सर्वांगीण विकास कभी नहीं हो सकता.

मंच का संचालन रामप्रकाश स्नेहिल ने किया. इसके बाद डॉ प्रेमचंद पांडेय के संचालन में कवि सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. गीतकार राजकुमार ने सरस्वती वंदना की. शायर एकराम हुसैन शाद ने दो चार टूट भी जाये, जो तिनका गजल प्रस्तुत किया. शशिशंकर ने भी कविता पाठ किया.
इसी दौरान सचिव धीरज पंडित ने मंच का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस मौके पर महावीर बैठा करैला, दिनेश तपन, विष्णु मंडल विकल, उलूपी झा, अभय भारती, डॉ विजय कुमार मिश्र, अधिवक्ता निशित मिश्रा, डॉ शंभु सागर, डाॅ जयंत जलद, देवनारायण चोंच, धीरज पंडित, महेंद्र मयंक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें