भागलपुर : सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र पर इलाज कराने वाले मरीजों की दिनचर्या अब बदले रूटीन के हिसाब से होगी. इस रूटीन चार्ट को नशा मुक्ति केंद्र में ओपीडी से लेकर वार्ड तक में चिपका दिया गया है. अब इस चार्ट के तहत सुबह सात बजे मरीज को चाय-बिस्किट का नाश्ता, साढ़े सात बजे योगाभ्यास,
साढ़े आठ बजे ब्रेकफास्ट, दस बजे चिकित्सक द्वारा इलाज, साढ़े 11 बजे से काउंसेलिंग, साढ़े 12 बजे से अखबार या मैग्जीन का पढ़ना, डेढ़ बजे लंच, ढाई बजे रेस्ट, सांय चार बजे चिकित्सक का राउंड, पांच बजे से इनडोर गेम, सायं 6 बजे से टीवी देखना और रात आठ बजे मरीज डिनर करेगा.