Advertisement
ट्रेन में महिला से बदसलूकी, फेसबुक पोस्ट के बाद मिली सुरक्षा
भागलपुर: महिला के साथ चलती ट्रेन में बदसूलकी हुई. घटना हावड़ा-गया एक्सप्रेस में पाकुड़ के पास घटी. वह भागलपुर आ रही थीं. घटना में टीटीइ की संलिप्तता भी सामने आयी है. घटना गुरुवार रात लगभग 1.25 बजे की है. जिस महिला के साथ घटना हुई वह फतेह हेल्प सोसायटी, भागलपुर की सचिव शबाना दाउद की […]
भागलपुर: महिला के साथ चलती ट्रेन में बदसूलकी हुई. घटना हावड़ा-गया एक्सप्रेस में पाकुड़ के पास घटी. वह भागलपुर आ रही थीं. घटना में टीटीइ की संलिप्तता भी सामने आयी है. घटना गुरुवार रात लगभग 1.25 बजे की है. जिस महिला के साथ घटना हुई वह फतेह हेल्प सोसायटी, भागलपुर की सचिव शबाना दाउद की बहन मूसरा खान हैं. वह मौसेरे भाई की वलीमा (बहूभोज) में शामिल होने बेंगलुरु से हावड़ा गयी थीं और हावड़ा-गया एक्सप्रेस से भागलपुर आ रही थीं. सचिव ने टीटीइ रंजन कुमार सहित तीन लोगों पर आरोप लगाया है.
डीआरएम को भी 10 बार किया फोन : शबाना दाउद ने बताया कि आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों को फोन किया. किसी का मोबाइल बंद मिला, तो किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया. तबतक वह भागलपुर स्टेशन पहुंच गयीं. इस दौरान फेसबुक पर घटना को अपडेट भी किया और बहन की सुरक्षा की गुहार लगायी. उन्होंने आरोप लगाया कि डीआरएम को भी 10 बार फोन किया, मगर कोई जवाब नहीं मिला. फेसबुक मित्र अरूण कुमार चौधरी से मार्गदर्शन मिला और एएसपी विजिलेंस सहित अन्य रेलवे अधिकारियों का फोन आना शुरू हो गया. सबों से अपनी बहन की सुरक्षा की गुहार लगायी, तब जाकर साहेबगंज स्टेशन पर रेलवे पुलिस तैनात हुई और बहन मूसरा खान को पुलिस की सुरक्षा में भागलपुर तक लाया गया.
पीड़िता ने फोन पर बहन को दी जानकारी
घटना की जानकारी फोन पर पीड़िता ने अपनी बहन शबाना दाउद को दी. तमाम कोशिश के बाद जब बहन की मदद को कोई सामने नहीं आया, तो उन्होंने घटना को फेसबुक पर अपडेट किया. इसके बाद रात में ही फेसबुक फ्रेंड्स अरूण कुमार चौधरी ने मार्गदर्शन किया. रातों रात एएसपी विजिलेंस सहित कई उच्चाधिकारियों का फोन आना शुरू हो गया. इसके बाद रेल पुलिस की पूरी टीम साहेबगंज स्टेशन पर पहुंची. शबाना की बहन को रेल पुलिस की सुरक्षा भागलपुर स्टेशन तक मिली. उन्होंने आशंका जाहिर किया कि आरोपियों की मंशा डाका डालने की थी. बहन ज्वेलरी पहनी हुई थी.
नशे में बोलने लगे अपशब्द
हावड़ा-गया एक्सप्रेस जब पाकुड़ पहुंची, तो तीन लाेग शराब लेकर ट्रेन में चढ़े. टीटीइ रंजन कुमार के साथ एसी-टू में शराब पीने लगे. नशे की हालत में अपशब्द बोलना शुरू कर दिया, बदसलूकी भी की. सभी की नियत खराब थी. मूसरा खान कंपार्टमेंट से निकल कर शौचालय गयीं और वहां से बहन शबाना दाउद को फोन किया और घटना की जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement