33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो आदमपुर ओपी बन जायेगा जोगसर थाना!

सुल्तानगंज व पीरपैंती के विधायक ने थानों का भवन नहीं होने व पुलिस कर्मियों की कमी पर उठाये सवाल पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने घोघा व एकचारी जबकि सुल्तानगंज विधायक ने जोगसर थाना को लेकर उठाया मामला भागलपुर : तो अब आदमपुर ओपी जोगसर थाना बन जायेगा. एकचारी थाना का अपना भवन होगा. घोघा ओपी […]

सुल्तानगंज व पीरपैंती के विधायक ने थानों का भवन नहीं होने व पुलिस कर्मियों की कमी पर उठाये सवाल

पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने घोघा व एकचारी जबकि सुल्तानगंज विधायक ने जोगसर थाना को लेकर उठाया मामला
भागलपुर : तो अब आदमपुर ओपी जोगसर थाना बन जायेगा. एकचारी थाना का अपना भवन होगा. घोघा ओपी नये भवन में बलों की पूर्ण संख्या के साथ होगा. जोगसर, एकचारी और घोघा थाना को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाये गये हैं. सुलतानगंज के विधायक सुबोध राय ने आदमपुर ओपी को जोगसर थाना बनाने को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाया, तो पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने एकचारी और घोघा ओपी को लेकर प्रश्न किया. विधानसभा में प्रश्न पूछे जाने के बाद प्रस्ताव को गृह विभाग भेजा गया. गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय और मुख्यालय ने एसएसपी से पूरा डिटेल मांगा है.
विधायक सुबोध राय ने विस में जोगसर थाना बनाये जाने को लेकर सवाल उठाया था. उन्होंने बताया था कि आदमपुर इलाके में थाना होना क्यों और कितना जरूरी है. जोगसर ओपी काफी पुराना रहा है जो अंगरेजों के जमाने से था. बाद में आदमपुर ओपी बना. कुछ साल पहले जोगसर और आदमपुर ओपी को एक कर दिया गया. अब जो नया प्रस्ताव बना है उसमें जोगसर थाना बनना है. Â
सुलतानगंज में घाट पर सुरक्षा व बटेश्वर पंप याजना में अड़चन का मामला विस में उठा : 11
…तो आदमपुर ओपी…
क्यों जरूरी है थाना, भवन नहीं होने से कितनी परेशानी : ओपी को थाना बनाये जाने को लेकर पुलिस मुख्यालय से एसएसपी को कुछ बिंदुओं पर जवाब तैयार कर प्रस्ताव मांगा गया.
इनमें जोगसर थाना क्यों होना चाहिए. इसके नहीं होने से लोगों को कितनी परेशानी होगी और आदमपुर ओपी है तो इससे काम क्यों नहीं हो पा रहा. एसएसपी ने इस इलाके में थाना होना जरूरी बताया है. उन्होंने यहां थाना नहीं होने की वजह से हो रही परेशानी को बताया है. आदमपुर को शहर का मुख्य भाग बताया गया है और यहां थाना होना जरूरी बताया. इसके अलावा एकचारी को अपना भवन नहीं होने से होने वाली परेशानी और घोघा को थाना नहीं बनाए जाने से होने वाले नुकसान के बारे में भी मुख्यालय ने एसएसपी से जवाब मांगा. एसएसपी ने प्रस्ताव तैयार कर 30 मार्च को मुख्यालय भेज दिया है.
जनार्दन सिंह ने जोगसर थाना बनाये जाने को लेकर पत्राचार किया : आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर निवासी अंग कर्मठ सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह ने जोगसर थाना बनाये जाने को लेकर गृह विभाग और मुख्यालय को लगातार पत्र लिखा है. उन्होंने जोगसर ओपी को बंद कर आदमपुर ओपी में मिलाये जाने का भी विरोध किया है. उनका कहना है कि जोगसर ओपी को आदमपुर ओपी में मिलाये जाने के समय कहा गया था कि जोगसर ओपी का भी काम होता रहेगा
पर उस पुराने ओपी को बंद कर दिया गया. जनार्दन सिंह ने इस मुद्दे पर विधायक सुबोध राय से बात की और आदमपुर की जगह जोगसर थाना बनाये जाने को लेकर विधानसभा में आवाज उठाने का आग्रह किया. उन्होंने आरटीआइ के तहत भी आदमपुर और जोगसर ओपी की सच्चाई पर सवाल पूछे थे तो उन्हें जवाब दिया गया जिसमें बताया गया कि जोगसर ओपी बंद नहीं किया गया है, वह पुराना ओपी था और वही थाना बनेगा.
जो लोगों के रक्षक हैं वे परेशानी में रहें, उनकी पर्याप्त संख्या न हो और उनके बैठने और रहने के लिए भवन न हो, तो हम उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं. मैंने विधानसभा में तारांकित प्रश्न पूछा था जिसमें एकचारी और घोघा ओपी का भवन नहीं होने, पुलिस बल की कमी और इन ओपी को थाना बनाये जाने का प्रश्न था. विधानसभा से गृह विभाग प्रस्ताव गया और वहां से पुलिस मुख्यालय को भेजा गया.
रामविलास पासवान, पीरपैंती विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें