36 इंच का सीना, नहीं चाहिए सुरक्षा
Advertisement
गोपाल के बोल. नहीं लगता किसी से डर, जनता ही करती है मेरी सुरक्षा
36 इंच का सीना, नहीं चाहिए सुरक्षा 36 इंच का सीना है, 38 इंच नहीं बोलेंगे. काहे की सुरक्षा. किसी से नहीं डरते हैं. क्या करेंगे बॉडीगार्ड. जनता के सेवक हैं और जनता ही सुरक्षा करती है. खुद की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल पर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का यही कहना है. भागलपुर : […]
36 इंच का सीना है, 38 इंच नहीं बोलेंगे. काहे की सुरक्षा. किसी से नहीं डरते हैं. क्या करेंगे बॉडीगार्ड. जनता के सेवक हैं और जनता ही सुरक्षा करती है. खुद की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल पर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का यही कहना है.
भागलपुर : उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि वे क्रिमिनल विरोधी हैं. जमींदारी के विरोध में हैं और गलत करनेवाले पुलिस वालों के भी विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि जब वे अपराध का विरोध करते हैं और आम लोगों के लिए काम करते हैं तो ऐसे में उन्हें सुरक्षा की क्या अावश्यक्ता.
कैरेक्टर का सही हूं, 56 साल उम्र हो गयी है : गोपाल मंडल का कहना है कि वे कैरेक्टर के सही रहे हैं. अपनी उम्र 56 साल बताते हुए उन्होंने कहा कि जवानी में कुछ नहीं किया तो अब बुढ़ापे में क्या. उन्होंने खुद को बहादुर आदमी बताते हुए कहा कि बहादुर आदमी को सुरक्षा की जरूरत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि वे दुनिया देख चुके हैं और कोई चाहत नहीं बची है.
सभी को साथ लेकर चलते हैं : गोपाल मंडल ने कहा कि वे तीसरी बार विधायक बने हैं. उन्हें जनता इसलिए पसंद करती है कि क्योंकि वे उनके बीच रहकर उनके लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि जिन्हाेंने उन्हें वोट दिया और जिन्होंने वोट नहीं दिया उन सभी को साथ लेकर वे चलते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement