28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध. पार्षदों ने पैन इंडिया के कर्मियों को निकाला बाहर, की नारेबाजी

पैन इंडिया के कार्यालय में तालाबंदी पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित पैन इंडिया के कार्यालय में तालाबंदी की. हालांकि तालाबंदी को लेकर असमंजस की स्थिति थी. पार्षदों ने पैन इंडिया में कार्यरत कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया व पैन इंडिया के विरोध में नारेबाजी की. भागलपुर : पैन इंडिया की कार्य […]

पैन इंडिया के कार्यालय में तालाबंदी

पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित पैन इंडिया के कार्यालय में तालाबंदी की. हालांकि तालाबंदी को लेकर असमंजस की स्थिति थी. पार्षदों ने पैन इंडिया में कार्यरत कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया व पैन इंडिया के विरोध में नारेबाजी की.
भागलपुर : पैन इंडिया की कार्य संस्कृति के विरोध में पार्षद एकता मंच की ओर से बुधवार को नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित पैन इंडिया के कार्यालय में तालाबंदी की गयी. हालांकि तालाबंदी को लेकर असमंजस बना हुआ था. काफी विचार-विमर्श के बाद तालाबंदी की गयी. एक घंटा तक तालाबंदी व विरोध प्रदर्शन हुआ. पार्षदों ने पैन इंडिया में कार्यरत कर्मचारियों जैसे कस्टमर केयर इंचार्ज रुपेश सहाय, अधिशेष, कुशाग्र, अरविंद पांडेय समेत दो महिला कर्मियों को बाहर निकाल दिया. पार्षदों ने जल नहीं तो, चल दो, पैन इंडिया वापस जायो,
पैन इंडिया जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार लाओ, पैन इंडिया मनमानी करना बंद करो आदि नारेबाजी की. पार्षदों ने इससे पहले मेयर कक्ष में बैठक की. बैठक के दौरान सभी पार्षदों को पैन इंडिया के विरोध में लिखे नारे का पोस्टर दिया गया. वहां से एकता मंच के सभी पार्षद एक साथ नारेबाजी करते हुए निकले, जिसमें डिप्टी मेयर भी कुछ देर के लिए साथ रही.
हालांकि बीच रास्ते में ही डिप्टी मेयर अपने कक्ष में चली गयी. हालांकि पार्षदों का कहना था कि डिप्टी मेयर को इस आंदोलन को मौन समर्थन है. पार्षद कुछ देर के लिए पैन इंडिया कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गये. मेयर कक्ष में आंदोलन की अगली कार्रवाई की रणनीति बनाने में जुट गये. तालाबंदी कराने वाले पार्षदों में संध्या गुप्ता, काकुली बनर्जी, नीलम देवी, प्रमीला देवी, बबीता देवी, रिजवाना खातून, डिप्टी मेयर, रंजन सिंह, संतोष कुमार, सदानंद चौरसिया, मो मेराज, पार्षद प्रतिनिधि देवाशीष बनर्जी आदि शामिल रहे.
पार्षदों ने कहा, जब तक संतोषजनक वार्ता नहीं तब तक रहेगी तालाबंदी
एकता मंच के सह संयोजक रामाशीष मंडल, संयोजक संजय सिन्हा ने कहा कि जब तक कोई संतोषजनक वार्ता नहीं होती है, तब तक कार्यालय बंद रहेगा. पैन इंडिया को जो लक्ष्य दिया गया, उसे जल्दी पूरा करें. पार्षदों ने पैन इंडिया कार्यालय में कार्यरत सुरक्षा गार्ड को भी ताला नहीं खोलने की चेतावनी दी.
पार्षद रंजन सिंह ने कहा कि अब तक 28 करोड़ रुपये जनता का पैसा भुगतान किया जा चुका है, लेकिन एक-दो करोड़ रुपये का काम भी जनता के हित में नहीं हुआ है. पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र की जनता जल संकट से जूझ रही है. 31 में से 28 बोरिंग फेल हो चुके हैं. पाइप लाइन बिछाने से कुछ नहीं होगा. जलापूर्ति व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है.
सरकार से कह कर पैन इंडिया को हटायेंगे : मेयर
मेयर दीपक भुवानिया ने कहा कि पैन इंडिया पेयजल आपूर्ति में अक्षम साबित हो रही है. कहीं गंदा पानी आ रहा है, कहीं पानी ही नहीं आ रहा है. पहले भी सरकार को पैन इंडिया की शिकायत की गयी थी. फिर से शिकायत कर पैन इंडिया को जलापूर्ति के काम से हटाया जायेगा और नगर निगम खुद ही जलापूर्ति व्यवस्था रहेगी. केवल पाइपलाइन और जलमीनार जैसे अतिरिक्त काम पैन इंडिया करेगी. पार्षदों के प्रदर्शन को समर्थन : वहीं मेयर श्री भुवानिया ने पार्षदों के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि नगर निगम अंतर्गत क्षेत्र के लोगों को जब जलापूर्ति नहीं होगी, तो पार्षद विरोध प्रदर्शन करेंगे ही. पार्षदों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें