भागलपुर : बुधवार की शाम लगभग छह बजे कोतवाली रोड स्थित एक पुराने मकान के ढहने से कई लोग घायल हो गये. रोड किनारे लगी कई जुगाड़ गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया गया है कि वह मकान श्रीकृष्ण मावंडिया का था जिसे बबलू अग्रवाल को बेच दिया गया था. बबलू अग्रवाल उस पुराने मकान को तोड़ कर नया निर्माण करा रहे हैं. जिस तरह रोड की तरफ मकान का बड़ा भाग गिरा उसे बड़ा हादसा हो सकता था.
दोमंजिले मकान के ऊपरी भाग को मजदूर तोड़ रहे थे. अचानक से पूरा ऊपरी भाग रोड की तरफ गिर पड़ा. तेज आवाज हुई और आस-पास अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोग इधर उधर भागने लगे. रोड किनारे अपनी जुगाड़ गाड़ी लगा कर बैठे उसके चालक वहां से भागने लगे पर कई चालक घायल हो गये. लगभग पांच जुगाड़ गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया. देखते ही देखते वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. मकान का ऊपरी भाग ढहते ही उसमें काम कर रहे मजदूर और ठेकेदार वहां से भाग निकले. घायल होने वालों सुधीर राम, अनिल मंडल, रंजीत मंडल, आशीष मंडल और सुनील राम आदि शामिल हैं.