28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्णकारों का विरोध. आज निकालेंगे मौन जुलूस

स्वर्णकारों ने अर्धनग्न होकर सोनापट्टी बाजार क्षेत्र में जुलूस निकाला. स्वर्णकारों ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के विरोध में नारेबाजी की. स्वर्णकार उत्पाद शुल्क का विरोध कर रहे हैं. भागलपुर : जिला स्वर्णकार संघ के तहत स्वर्णकार उत्पाद शुल्क के विरोध में नये तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को भी स्वर्णकारों ने […]

स्वर्णकारों ने अर्धनग्न होकर सोनापट्टी बाजार क्षेत्र में जुलूस निकाला. स्वर्णकारों ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के विरोध में नारेबाजी की. स्वर्णकार उत्पाद शुल्क का विरोध कर रहे हैं.

भागलपुर : जिला स्वर्णकार संघ के तहत स्वर्णकार उत्पाद शुल्क के विरोध में नये तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को भी स्वर्णकारों ने अर्धनग्न होकर सोनापट्टी बाजार क्षेत्र में जुलूस निकाला. स्वर्णकार इस दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. गुरुवार को दोपहर एक बजे मौन जुलूस निकालने का निर्णय लिया.
80 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित. स्वर्णकारों ने इस दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार स्वर्णकार विरोधी हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि लोगों का कौशल विकास किया जायेगा और रोजगार दिया जायेगा. यहां तो स्वर्णकारों से उनका रोजगार छीनने की पूरी योजना बना ली गयी है.
उत्पाद शुल्क लगाकर केवल स्वर्णकारों पर टैक्स का बोझ नहीं डाला है, बल्कि नौकरशाही और इंस्पेक्टर राज का भय बनाया जा रहा है. अब तक केवल भागलपुर से स्वर्णकारों के हड़ताल में 80 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हो चुका है.
ललन सर्राफ से मिले स्वर्णकार. इधर कार्यवाहक अध्यक्ष पारसनाथ सोनी एवं कार्यवाहक सचिव विजय साह के नेतृत्व में स्वर्णकारों ने हिन्दुस्तान क्लब में विधान पार्षद ललन सर्राफ से मुलाकात की और उनकी मांगों का समर्थन करने का अनुरोध किया. ललन सर्राफ ने उनकी मांगों का समर्थन किया. धरना प्रदर्शन में दिनेश भाई, प्रमोद वर्मा, संजय साह, मनोज साह, मुकेश साह, सुनील साह, शिव वर्मा, दिलीप सोनी, सुखदेव साह, अशोक साह, दिलीप सोनी, मृत्युंजय आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें