कहलगांव : शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के छोटी कारीकादो गांव में आग से झुलस कर नवविवाहित कल्पना देवी की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने शिवनारायणपुर थाने का घेराव किया. मृतका के पिता केदार शर्मा की लिखित शिकायत पर शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष ने मुख्य अभियुक्त के पिता कैलाश शर्मा,
निर्मला देवी व भाई वकील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. घटना के दिन शिवनारायणपुर थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि कल्पना देवी ने बयान दिया है कि ढ़िबरी में ठोकर लगने से आग लग गयी, लेकिन कल्पना देवी के पिता की शिकायत से अब यह स्पष्ट हो गया है कि कल्पना की मौत में उसके पति का हाथ है.