Advertisement
गैस वेंडर संजीव हत्याकांड का साजिशकर्ता अमित साह धराया, भतीजे ने ही करा दी हत्या
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मोहल्ले में 17 फरवरी की देर रात गैस वेंडर संजीव साह की गोली मार कर हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता मृतक के भतीजे अमित साह को गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार […]
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मोहल्ले में 17 फरवरी की देर रात गैस वेंडर संजीव साह की गोली मार कर हुई हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले के मुख्य साजिशकर्ता मृतक के भतीजे अमित साह को गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संजीव साह की हत्या उनके ही भतीजे अमित साह ने मुंदीचक के अपराधी रोहित साह से करायी. इसके बदले रोहित को डेढ़ लाख की सुपारी दी गयी थी.
जांच में तीनों आरोपियों की नहीं पायी गयी संलिप्तता : अमित साह और संजीव साह के बीच व्यावसायिक लेन-देन को लेकर आपसी विवाद हुआ था. घटना के बाद मृतक के भाई कैलाश साह ने इस मामले में सुरखीकल निवासी शिवेंद्र साह, अजय साह व पंकज साह को नामजद आरोपी बनाया था. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया था. पुलिस अनुसंधान में एफआइआर का बयान सत्य से परे निकला. जांच में तीनों आरोपी की हत्याकांड में संलप्तिता नहीं पायी गयी. रोहित साह पर विभिन्न थानों में लूट, छिनतई, रेप आदि के मामले दर्ज हैं. वहीं अमित साह पर बरारी थाना में मारपीट का एक मामला दर्ज है. पुलिस रोहित की गिरफ्तारी की प्रयास में जुटी है. रोहित के गिरफ्त में आने पर मामला पूरी तरह सामने आ जायेगा.
अमित ने लिखा था एफआइआर का आवेदन : एसपी ने बताया कि हत्याकांड के साजिशकर्ता अमित साह ने ही एफआइआर का आवेदन लिखा था और उस पर मृतक के भाई कैलाश साह का हस्ताक्षर करवा कर पुलिस को दिया था. पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक के भाई दिलीप साह से शिवेंद्र और संजीव के बीच जमीन एग्रीमेंट का विवाद बताने के लिए कहा था. जबकि इस मामले में संजीव के जेल जाने पर दोनों के बीच कोर्ट में समझौता हो गया था. संजीव ने एग्रीमेंट की राशि समझौते के मुताबिक शिवेंद्र को लौटा दी थी.
गाली देने पर करायी हत्या : संजीव हत्याकांड के साजिशकर्ता अमित साह ने बताया कि संजीव ने उसे मां-बहन की गाली दी थी. इस कारण उसकी हत्या करायी. रोहित से उसकी एक शादी के दौरान मुलाकात हुई थी. इसी दौरान उसने संजीव की हत्या करने के लिए डेढ़ लाख की सुपारी दी थी. घटना की रात संजीव साह को गैस सिलिंडर लेने के बहाने घर से बाहर बुला कर रोहित साह ने गोली मार दी. हत्या के बाद रोहित को सुपारी की रकम चुकता कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement