23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति: पैन इंडिया के दफ्तर में आज होनी है तालाबंदी, तालाबंदी पर असमंजस

भागलपुर: पार्षद एकता मंच की ओर से मंगलवार को देर शाम तक नगर निगम स्थित सभागार में बैठक हुई. बैठक में पैन इंडिया की ओर से जलापूर्ति में की जा रही मनमानी के विरोध में बुधवार को होने वाली तालाबंदी पर असमंजस की स्थिति बनी रही. पिछले दिनों जिस गति से पैन इंडिया का विरोध […]

भागलपुर: पार्षद एकता मंच की ओर से मंगलवार को देर शाम तक नगर निगम स्थित सभागार में बैठक हुई. बैठक में पैन इंडिया की ओर से जलापूर्ति में की जा रही मनमानी के विरोध में बुधवार को होने वाली तालाबंदी पर असमंजस की स्थिति बनी रही. पिछले दिनों जिस गति से पैन इंडिया का विरोध हुआ, वह अब बयानबाजी तक सीमित हो गया. हालांकि एक वरिष्ठ पार्षद ने कहा कि नगर निगम स्थित पैन इंडिया कार्यालय में हर हाल में तालाबंदी होगी.
मंच की ओर से जारी विज्ञप्ति में न ही तालाबंदी का जिक्र किया गया, न ही आगे विरोध प्रदर्शन का. इसमें अब पैन इंडिया की पीआरओ हेड द्वारा दिये गये इस बयान की निंदा की गयी, जिसमें कहा गया था कि एक महिला का पुतला दहन कर महिला के सम्मान को ठेस पहुंचायी जा रही है. संजय सिन्हा ने कहा कि महिला होने की बात कहकर रानी चौबे राजनीति कर रही है. उनका काम जलापूर्ति कराना है, न कि राजनीति करना. बैठक की अध्यक्षता जलकल समिति की अध्यक्ष फिरोजा यासमीन ने की एवं संचालन संयोजक रामाशीष मंडल ने किया. बैठक के दौरान उपस्थित पार्षदों ने कहा कि भागलपुर की जनता जल संकट से जूझ रही है. पार्षदगण लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन व धरना करने के लिए स्वतंत्र हैं. जवाबदेह पद पर महिला या पुरुष कोई हो, उनका विरोध किया जाता है. मौके पर काकुली बनर्जी, संध्या गुप्ता, रिजवाना खातून, गजाला परवीन, नीलम देवी, प्रमिला देवी, बिन्दु देवी, गुड्डी देवी, सईदा जफर, जानकी देवी आदि उपस्थित थे.
विरोध का किया जायेगा सामना : रानी चौबे
पैन इंडिया की पीआरओ हेड रानी चौबे ने एजेंसी कार्यालय में संभावित तालाबंदी पर कहा कि उनके हरेक विरोध का सामना किया जायेगा. पैन इंडिया अपने कर्तव्य का पालन कर रही है. शहर के लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए तत्पर है. विपरीत परिस्थिति में पेयजल आपूर्ति कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें