भागलपुर : लोहियापुल पर सोमवार को उच्चकों ने शिवपुरी कॉलोनी निवासी महिला आरती झा के पर्स में ब्लेड मार कर पांच हजार रुपये उड़ा लिये. महिला अपने बच्चों के लिए कपड़े की खरीदारी करने बाजार जा रही थी. इसके बाद महिला महिला हाय-तौबा करने लगी. इस कारण लोगों की भीड़ जुट गयी. पुल पर पीड़ित महिला आस पास के लोगों से उनके पर्स पर किसी को ब्लेड मारते देखने की पूछ रही थी, लेकिन कोई कुछ नहीं बता रहे थे.
इसके बाद वह मोजाहिदपुर थाने पहुंची और पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस महिला को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पुल पर आस पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन पता नहीं चला. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से जानकारी ली. पीड़िता आरती झा,
पति मिथिलेश झा ने बताया कि वह अपने बेटे का कपड़ा खरीदने लोहियापुल होकर सुजागंज बाजार जा रही थी. इसी दौरान किसी ने उनकी पर्स में ब्लेड मार उसमें रखे पांच हजार रुपये उड़ा लिये. जब किसी काम से उन्होंने पर्स खोला, तो उनके होश उड़ गये. पर्स में रखे रुपये गायब थे.