23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबंग आैर अहंकारी हैं अजीत शर्मा : गोपाल गोपाल मंडल ने फिर दिया विवादित बयान लगाये आरोप

भागलपुर : लगातार अपने विवादित बयान से सुर्खियों में रहनेवाले जदयू से निलंबित गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने शनिवार को नगर विधायक अजीत शर्मा के खिलाफ फिर विवादित बयान दिया. गोपाल मंडल ने कहा भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा दबंग और अहंकारी हैं. पक्के जातिवादी हैं और अपने पार्टी […]

भागलपुर : लगातार अपने विवादित बयान से सुर्खियों में रहनेवाले जदयू से निलंबित गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने शनिवार को नगर विधायक अजीत शर्मा के खिलाफ फिर विवादित बयान दिया. गोपाल मंडल ने कहा भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा दबंग और अहंकारी हैं.

पक्के जातिवादी हैं और अपने पार्टी में ही किसी का सम्मान नहीं करते हैं. अपने धन को छुपाने के लिए ये विधायक बने हुए हैं. गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि अगले चुनाव में इस अहंकारी विधायक को जनता अपने आप हरा देगी.
जिलाध्यक्षों की प्रतिक्रिया
गोपाल मंडल पर चलना चाहिए 302 का मुकदमा : अभय वर्मन
भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि गोपालपुर से जदयू की टिकट पर तीन बार जीतने वाले गोपाल मंडल चाहते थे कि वे मंत्री बनें. इसकी चाहत में वे इस तरह का बयान देते आ रहे हैं. पार्टी से इन्हें बहुत पहले ही निकाल देना चाहिए. मैं हत्या की राजनीति करता था, एेसा बयान देने वाले इस नेता पर तो 302 का मुकदमा चलना चाहिए.
परेशान नेता देते हैं इसी तरह का बयान : सज्जाद
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सैयद शाह अली सज्जाद ने कहा कि गोपाल मंडल का इस तरह का बयान ठीक नहीं हैं. गोपाल मंडल अभी परेशान हैं और परेशान नेता इसी तरह का बयान देते हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के बयान की निंदा करता हूं.
इधर अजीत ने कहा
जात की राजनीति करता तो विधायक नहीं रहता
विधायक गोपाल मंडल के बयान पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि अगर मैं जात-पात की राजनीति करता, तो दूसरी बार विधायक नहीं बनता. मैंने कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं की. महागंठबंधन के कारण मैं यहां और गोपाल मंडल गोपालपुर से चुनाव जीते. जनता की अपेक्षा पर खरा उतरा, तो जनता ने मुझे दूसरी बार विधायक बनाया और आनेवाले चुनाव में भी जनता का साथ मिलेगा. श्री शर्मा ने कहा कि कानून में मैंने कभी भी दखल नहीं दिया. मैंने कभी भी प्रशासनिक महकमे में दखल नहीं दिया. शहर के एक-एक व्यक्ति से पूछ लें, अजीत शर्मा कभी भी जात की राजनीति नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें