सीतामढ़ी : सोना-चांदी पर टैक्स बढ़ाने को लेकर 22 वें दिन भी स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा. स्वर्ण व्यवसायियों की खबर लेने शुक्रवार को नगर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटु व जदयू जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खां भी पहुंचे. स्वर्ण व्यवसायियों से बातचीत करने के बाद पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटु ने […]
सीतामढ़ी : सोना-चांदी पर टैक्स बढ़ाने को लेकर 22 वें दिन भी स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा. स्वर्ण व्यवसायियों की खबर लेने शुक्रवार को नगर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटु व जदयू जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खां भी पहुंचे. स्वर्ण व्यवसायियों से बातचीत करने के बाद पूर्व विधायक सुनील कुमार पिंटु ने कहा कि वे भाजपा नेता है,
लेकिन स्वर्ण व्यवसायियों की मांग पूरी तरह जायज है. इस कारण वे पार्टी लाइन से हट कर इस मुद्दा पर स्वर्ण व्यवसायियों के साथ है.
सरकार को सार्थक पहल कर व्यवसायियों की बंदी को खत्म करना चाहिए. इधर, जदयू जिलाध्यक्ष मो ज्याउद्दीन खां ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत सरकार के गैर जरूरी कर थोपे जाने के कारण स्वर्ण व्यवसायी पिछले 22 दिन से हड़ताल पर है.
जनविरोधी केंद्र सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है.
शादी-ब्याह के समारोह में भी सोना-चांदी की दुकान बंद रहने से आमलोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. धीर-धीरे इस आंदोलन में स्वर्ण व्यवसायियों को आमलोगों का सहयोग मिलना भी शुरू हो गया है. ये कैसी सरकार है कि एक ओर ऋण की मार से जनता आत्महत्या कर रही है, दूसरी ओर औद्योगिक घराने के व्यवसायी ढ़ाई लाख करोड़ लेकर फरार हो जा रहे है.
यह साबित हो गया है कि एनडीए सरकार गरीब, शोषित, मध्यमवर्गीय, किसान व मजदूर की सरकार न होकर, सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है. जन विरोधी नीति के कारण वर्ष 2019 में एनडीए को जनता सबक सिखायेगी. नीतीश के नेतृत्व में जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी.
इधर, व्यवसायियों ने कहा कि केंद्र सरकार को स्वर्ण व्यवसायियों को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए. मांग पूरी तरह जायज है, बावजूद किसी तरह की पहल कर बंदी को तोड़ने का प्रयास नही किया जा रहा है. व्यवसायियों के बंदी के कारण आम जनता भी खरीदारी को लेकर परेशान हो रही है.