24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरपैंती में 54 प्रत्याशी मैदान से हटे

पीरपैंती : प्रखंड में शनिवार को विभिन्न पदों के 54 प्रत्याशियों ने नाम वापस िलये. इनमें मुखिया पद के 25, सरपंच एक, पंचायत समिति सदस्य छह, वार्ड सदस्य 12, पंच पद के 10 व वार्ड सदस्य पद के 12 प्रत्याशी शामिल हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह पीरपैंती के बीडीओ ने बताया की एक एनआर रसीद […]

पीरपैंती : प्रखंड में शनिवार को विभिन्न पदों के 54 प्रत्याशियों ने नाम वापस िलये. इनमें मुखिया पद के 25, सरपंच एक, पंचायत समिति सदस्य छह, वार्ड सदस्य 12, पंच पद के 10 व वार्ड सदस्य पद के 12 प्रत्याशी शामिल हैं. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह पीरपैंती के बीडीओ ने बताया की एक एनआर रसीद पर एक से अधिक पदों के लिए नामांकन कराने की जांच की जा रही है. एक से अधिक नामांकन वाले का आवेदन स्वत रद माना जायेगा.

नामांकन वापस लेने वाले मुखिया पद के प्रत्याशियों में सिमानपुर पंचायत की निवर्तमान मुखिया कुंती देवी व दिलीप यादव, मानिकपुर से निवर्तमान मुखिया डोली देवी, पूर्व मुखिया अरविंद साह, रामेश्वर यादव, प्यालापुर पंचायत से कुंदेला उरांव, बंधुजयराम पंचायत से सामना खातून, रोशनपुर पंचायत से दीपक सिंह, वीरेंद्र यादव, पूनम देवी,सलेमपुर पंचायत से यशोदा देवी, राजगांव अराजी से सुरेंद्र टूद्दू, बारा पंचायत से कृष्ण प्रसाद लाट,बाबूपुर पंचायत से मुखिया प्रदीप मंडल की पत्नी अनीता देवी व सोनिया देवी, श्रीमतपुर हुज़ूरनगर से हुसैन व अफसाना,

किर्तनिया से पूनम सिंह व प्रभावती देवी, हरिणकोल से शोभा देवी, रिफातपुर से सोहाना बेगम, परशुरामपुर से विकास कुमार सिंह, गोविंदपुर से अजय मंडल, खवासपुर से यशोदा देवी व पारी देवी शामिल हैं. पंचायत समिति पद के लिए नामांकन वापस लेने वालो में राजगांव से बबलू किस्कू, गोविंदपुर से प्रियम देवी, प्यालापुर से राजेंद्र रजक, सलेमपुर से कंचन देवी, महेशराम से प्रमोद कुमार साह, पीरपैंती बाज़ार से हमीदा खातून, सरपंच पद के लिए बंधुजयराम पंचायत की हमीदा खातून ने नामांकन वापस लिया. देर रात तक चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया ज़ारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें