अकबरनगर : थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में दबंगों के डर से एक परिवार का घर से बाहर जाना मुश्किल हो गया है. दबंगों ने होली के दिन घर घुस कर महिलाओं को जबरन रंग-गुलाल दे दिया था. विरोध करने पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर घुस कर मारपीट व तोड़फोड़ की थी. परिवार वालों ने थाना में मामला दर्ज कराया है.
प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद अब आरोपी धमकी दे रहे हैं. डरे सहमे विजय पोद्दार, गुड्डू पोद्दार, भूषण पोद्दार, सुनील, जया देवी व संजय पोद्दार ने बताया कि हमलोग दो-तीन घर ही है. जिसके कारण गांव के युवक अक्सर परेशान करते रहते हैं. घर की महिलाओं पर आसपास के युवक छींटाकशी करते है. आरोपी केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. डर से हम लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं.