जगदीशपुर : प्रखंड के बलुआचक में जुगाड़ तकनीक का एक अनोखा कारनामा देखने को मिल रहा है. बलुआचक के शिक्षक विनय कुमार पोद्दार के तीन मंजिला मकान को जैक के सहारे ऊपर उठा दिया गया है. विनय ने बताया कि उनके घर की सतह सड़क से नीचे हो गयी थी. इस कारण घर में नाले का गंदा पानी जमा हो जाता था. बहुत प्रयास के बाद भी जब कोई समाधान नहीं निकला तो घर को ही तीन फीट ऊपर उठाने का फैसला लिया.
घर को उठाने के लिए 195 जैक का इस्तेमाल किया. नवगछिया के गुरुथाना कदवा के मिस्त्री गजेंद्र मंडल करीब 20 दिन से अपने सहयोगियों व मजदूरों के साथ घर को उठाने के काम में लगे हैं. अभी तक लगभग एक फीट उठाया गया है. बताया गया कि करीब 15 दिन में तीन फीट तक मकान ऊपर उठा दिया जायेगा. इलाके में इस तरह का पहला प्रयोग किया जा रहा है जिससे यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. दूर-दूर से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं.