सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी जोशी मोंटी व प्रीति जोशी, बैंक अधिकारी आलोक मिश्रा व जिज्ञासा आदि नव दंपती पहली होली को लेकर हैं उत्साहित
Advertisement
साजन गये ससुराल मनेगी पहली होली
सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी जोशी मोंटी व प्रीति जोशी, बैंक अधिकारी आलोक मिश्रा व जिज्ञासा आदि नव दंपती पहली होली को लेकर हैं उत्साहित भागलपुर : चुनिहारी टोला स्थित सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी जोशी मोंटी व प्रीति की शादी के बाद यह पहली होली है. इसे लेकर दोनों उत्साहित हैं. मोंटी का कहना है बस होली के […]
भागलपुर : चुनिहारी टोला स्थित सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी जोशी मोंटी व प्रीति की शादी के बाद यह पहली होली है. इसे लेकर दोनों उत्साहित हैं. मोंटी का कहना है बस होली के दिन का इंतजार है. वहीं प्रीति ने बताया कि होली के दूसरे दिन से ही राजस्थानी परंपरा के अनुसार गणगौर माता की पूजा शुरू होती है, जो 16 दिन तक चलती है. नववधु यह पूजन मायके में रहकर ही करती है. इस दौरान विशेष मौके पर पति भी साथ रहते हैं.
दूसरे नव दंपति बरारी निवासी आलोक मिश्रा एवं जिज्ञासा ने ससुराल की बजाय बेंगलुरु को पहली होली मनाने का प्लान किया है. दोनों पति-पत्नी अलग-अलग बैंक में अलग-अलग पद पर कार्यरत हैं. उनका कहना है कि बैंक में कम समय ही छुट्टी मिल पाती है. दोनों को एक साथ समय बिताने का कम ही समय मिलता है. हालांकि बेंगलुरु से शीघ्र घर लौट कर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद ही अपनी ड्यूटी पर जायेंगे.
मारवाड़ी टोला लेन के राहुल सोनी एवं कृति सोनी की शादी पिछले वर्ष हुई है, जिन्हें पहली होली मनाने का इस बार मौका मिल रहा है. राहुल सोनी और कृति सोनी दोनों पति-पत्नी ने अपने घर में रहकर ही होली मनाने का फैसला लिया. राहुल कोलकाता में अपनी ज्वैलरी शॉप चलाते हैं, जबकि कृति गृहिणी हैं. राहुल का कहना है कि पहली बार अपने पिता पारसनाथ सोनी एवं भैया दीपक सोनी के साथ होली मनायेंगे. वहीं कृति का कहना है कि कम लड़कियां ही होगी, जो पहली होली अपने ससुराल में मनाती होगी. अब तो मूल घर ससुराल ही है. ऐसे में पहली होली भी ससुराल में ही मनाने का निर्णय लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement