हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर
Advertisement
होली. 82 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त
हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होली त्यौहार पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस को चौक चौराहों पर ऐसे तत्वों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया है. नवगछिया : होली त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न बनाने को लेकर नवगछिया अनुमंडल में कुल 82 स्थानों पर […]
होली त्यौहार पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस को चौक चौराहों पर ऐसे तत्वों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया है.
नवगछिया : होली त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न बनाने को लेकर नवगछिया अनुमंडल में कुल 82 स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारी व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि होली त्यौहार पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस को चौक चौराहों पर ऐसे तत्वों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया है. होली को लेकर नारायणुपर में आठ, बिहपुर में 10, झंडापुर में छह, खरक में नौ, ढोलबज्जा में सात, कदवा में सात, परबत्ता में सात, नवगछिया में सात, रंगरा में चार गोपालपुर में 10 व इसमाइलपुर में छह स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
कार्यपालक दंडाधिकारी मृदुला कुमार गुप्ता को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तक चालू रहेगा. एसडीओ ने कहा कि कहीं भी किसी प्रकार की समस्या व व्यवधान उत्पन्न होने की स्थिति में नियंत्रण कक्ष के नंबर 06421-223103 पर कॉल कर इसकी जानकारी अविलंब दे. नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्टों में दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. होली त्यौहार को लेकर छह दंडाधिकारी को सुरक्षित रखा गया है.
होली मिलन समारोह का आयोजन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया के तत्वावधान में अनुराधा कंप्यूटर सेंटर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंटर के संचालक अरविंद प्रसाद सिंह ने की.इस अवसर पर मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष बिंदेवश्वरी प्रसाद सिंह थे. मौके पर नगर मंत्री अनुज कुमार, राहुल कुमार, दिलखुश कुमारी, चंचल कुमारी, रुची झा व अभाविप के विवि प्रमुख अजय कुमार सिंह की भागीदारी देखी गयी.
रंगों से सजी दुकानें, बाजार में चहल पहल : बिहपुर. प्रखंड के शहरी व ग्रामी ण इलाके के बाजारों में होली को लेकर पिचकारी,रंग व अबीर आदि दुकानों में सजने लगी है. गांव व बाजार में होली के बज रहे गीत माहौल को होलीमय बना रहे हैं. बिहपुर के पंडित शंकर मिश्रा बताते हैं कि मिथिला पंचाग के अनुसार 23 मार्च को पूर्णिमा होने के कारण उसी दिन पूरे अंगक्षेत्र में होली मनायी जाती है. इसी दिन अंगक्षेत्र में कुलदेवता को सिंदूरार्पण होता है. मिथिला पंचाग के अनुसार होलिका दहन 22 मार्च की देर रात 3:29 बजे के बाद होगा. बनारस पंचाग के अनुसार 22 मार्च की देर रात 3:18 बजे के बाद भद्रा समाप्ति के बाद होगा. काशी पंचाग के अनुसार होली 23 मार्च को व अन्य क्षेत्रों में 24 मार्च को होली होगी.
होली मिलन समारोह : सुलतानगंज. नगर परिषद सुलतानगंज में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर लोगों ने लजीज व्यंजन का आनंद लिया. कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, सभापति दयावती देवी, प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ गौरव मंगला, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एसके महनसरिया, डॉ कुंदन भाई पटेल के अलावा पार्षद दीपांकर प्रसाद, रामायण शरण, सियाराम मंडल, उदयकांत मंडल, नूतन देवी, किरण मिश्रा आदि कई पार्षद व नगर परिषद कर्मी सहित कई लोग उपस्थित थे.
होली कल, जम कर हुई खरीदारी : सुलतानगंज. होली को लेकर पूरे प्रखंड में लोगों के बीच काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. सोमवार को लोगों ने पर्व को लेकर बाजारों में जम कर खरीदारी की. बच्चे जहां रंग-गुलाल व पिचकारियों को खरीद रहे थे. वहीं महिलाएं पकवान बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के सामान की खरीदारी की. बुधवार को होली पर्व मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement