शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड के मध्य विद्यालय सुखसरोवर में शिक्षा विभाग के कारनामे से एक स्कूल में दो शिक्षक प्रभारी होने का दावा कर रहे हैं. जिस कारण स्कूल में पुन: एक बार विवाद गहरा गया है. इस विवाद में दोनों प्रभारी आमने-सामने हैं और शिक्षक भी गोलबंद हो रहे हैं. सोमवार को विद्यालय के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों का प्रभार के विवाद में धैर्य टूट गया.
आक्रोशित सुखसराेवर व तहबलनगर के ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ दिया. ग्रामीण कुमार विद्यानंद को प्रभारी बनाये जाने की मांग पर अड़े थे. इस विवाद की सूचना पाकर स्थानीय प्रबुद्धजन पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर मामला को शांत करा ताला खुलवाया.
क्या है विवाद का कारण. बीइओ ने सुखसरोवर के पूर्व प्रभारी मनोज सिंह पर कार्रवाई के बाद विद्यालय के संचालन का कार्य वरीय शिक्षक विकास कुमार सिन्हा को दिया. पुन: 25 फरवरी को स्कूल की शिक्षिका प्रेमशीला को शैक्षणिक प्रभार सौंप प्रभारी बनाया गया1 बीइओ ने स्कूल के कनीय शिक्षक कुमार विद्यानंद को प्रभारी बनाया.
विद्यालय के प्रभारी पद को ले प्रेमशीला व विद्यानंद के बीच प्रभारी का दावा किया जाता रहा. कनीय को कई विद्यालय में प्रभारी बनाया तो शिक्षकों में विवाद आम बात है. विद्यालय के प्रभारी सह शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार विद्यानंद ने बताया कि बीइओ के द्वारा प्रभारी बनाया गया है. विद्यालय के खाता संचालन में नाम दर्ज है. इस गड़बड़ी के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगा.
एसडीओ के आदेश का पालन नहीं. सुखसरोवर व कस्तूरबा में जारी विवाद को सुलझाने के लिए सदर एसडीओ कुमार अनुज द्वारा 11 फरवरी को पत्र भेजा गया, लेकिन स्थानीय पदाधिकारी ने इस पत्र पर चुप्पी साध ली.
कहते हैं बीइओ. रत्नेश्वर मिश्र ने बताया कि मध्याह्न भोजन के संचालन को लेकर विद्यानंद को प्रभारी बनाया गया. तीन दिन पूर्व प्रेमशीला को शैक्षणिक व वित्तीय प्रभार के लिए बैंक को भेजा गया है.
कहते हैं बीडीओ. अमरेश कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व एसडीओ का पत्र प्राप्त है. शनिवार को तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. शनिवार तक वरीय शिक्षिका को वित्तीय प्रभार देने मामला का निबटारा किया जायेगा.