19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च विद्यालय अकबरपुर. पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन

25 साल बाद फिर मिला गुरु का आशीर्वाद कहलगांव प्रखंड के उच्च विद्यालय अकबरपुर में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 25 वर्ष बाद विद्यालय के छात्र अपने गुरु से मिले तो सबकी आंखें छलक आयीं. देश के कोने-कोने से आये पूर्ववर्ती छात्रों ने गुरुजी के चरण स्पर्श कर उनसे […]

25 साल बाद फिर मिला गुरु का आशीर्वाद

कहलगांव प्रखंड के उच्च विद्यालय अकबरपुर में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 25 वर्ष बाद विद्यालय के छात्र अपने गुरु से मिले तो सबकी आंखें छलक आयीं. देश के कोने-कोने से आये पूर्ववर्ती छात्रों ने गुरुजी के चरण स्पर्श कर उनसे आशीष लिये.
कहलगांव : दूर-दूर से इस समारोह में शिरकत करने आये गुरुजी ने पूर्ववर्ती छात्रों को आशीर्वा देते हुए कहा- तुम जियो हजारों साल. जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहो. मांता-पिता की सेवा व कर्म से मुंह कभी न मोड़ना. सफलता नंगे पांव आ कर तुमसे लिपट जायेगी.
समारोह की शुरुआत : मिलन समारोह की शुरुआत में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र सुनील प्रसाद गुप्ता जिनका हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया था, की याद में दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि उवि अकबरपुर के पूर्व प्राचार्य चंद्र किशोर प्रसाद सिन्हा, पूर्व शिक्षक राजेंद्र प्रसाद महतो, भवदिवेश प्रसाद सिन्हा, श्रवन कुमार मंडल, भुवनेश्वर प्रसाद यादव, डॉ नागेश्वर प्रसाद राम, कुबेर प्रसाद राम काे पूर्ववर्ती छात्रों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे नवीन मंडल ने गुरुजनों व छात्रों का परिचय कराया.
देश के कोने-कोने से आये थे छात्र : इस रजत जयंती मिलन समारोह में देश के कोने-कोने में रह रहे विद्यालय के लगभग 40 पूर्ववर्ती 40 छात्र पहुंचे थे. इनमें मुंबई, दिल्ली, पटना, झारखंड, पश्चिम बंगाल में रेलवे, सेना, रियल एस्टेट, आइटी सेक्टर में कार्यरत छात्र शामिल थे. वर्ष 1991 मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले छात्र शेखर रंजन, विवेक भारती, नवीन मंडल, मिथिलेश सिंह, मनोज रजक, विनोद कुमार जायसवाल, राजीव राणा, पंकज कुमार, प्रकाश, बौधू पासवान, दिलीप शर्मा, पंकज पासवान, रंजन सिंह, शंभू यादव, योगेंद्र रजक, मो नौशाद आलम, मनोज, उमाशंकर, दिनेश झा, राजकुमार दास, शंकर सिन्हा आदि पहुंचे थे. समारोह की समाप्ति के बाद पूर्ववर्ती छात्र व गुरु ने साथ भोजन किया. समारोह को सफल बनाने में मनीष कुमार सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें