भागलपुर : दुआ कीजिए, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की छात्रा किसलय, छात्र डॉ रंजन कुमार मिश्रा व मनीष कुमार का पताका राष्ट्रीय स्तर पर फहरे. इससे छात्राें को शोध के क्षेत्र में मुकाम हासिल होगा ही, भागलपुर यूनिवर्सिटी की पहचान देश स्तर पर होगी. 28 से 30 मार्च तक गुजरात के आणंद स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी […]
भागलपुर : दुआ कीजिए, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की छात्रा किसलय, छात्र डॉ रंजन कुमार मिश्रा व मनीष कुमार का पताका राष्ट्रीय स्तर पर फहरे. इससे छात्राें को शोध के क्षेत्र में मुकाम हासिल होगा ही, भागलपुर यूनिवर्सिटी की पहचान देश स्तर पर होगी. 28 से 30 मार्च तक गुजरात के आणंद स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अन्वेषण प्रतियोगिता में वे भाग लेंगे. प्रतियोगिता में उनकी मेहनत रंग लाती है और वह चुने जाते हैं,
तो उन्हें उनके चयनित विषय पर शोध करने के लिए फंड मुहैया कराया जायेगा. वह शोध कर पायेंगे और भागलपुर में होनेवाले शोध से दुनिया को लाभान्वित करा सकेंगे.
तीनों विद्यार्थी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी बॉटनी विभाग के हैं. एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नयी दिल्ली की ओर से देश भर में अन्वेषण प्रतियोगिता हुई थी. भागलपुर विश्वविद्यालय में यह 11 जनवरी को हुई थी, इसमें इनका चयन हुआ था. राज्य स्तर पर यह प्रतियोगिता 11-12 फरवरी को बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया. इसमें राज्य के विश्वविद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में टीएमबीयू के तीनों विद्यार्थियों का चयन कर लिया गया. अब वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
प्रो एके राय कर रहे हैं निर्देशन : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो एके राय शोध का निर्देशन कर रहे हैं. प्रो राय बताते हैं कि यह बहुत ही उम्दा विषय है. विद्यार्थियों को इस शोध में सफलता मिलने के बाद कृषि के क्षेत्र में नयी क्रांति आ जायेगी. आज जिस फ्लाइ एश को देख लोग मुंह फेर लेते हैं, शोध पूरा होने के बाद उसकी पूछ होने लगेगी.