17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी. जिप माध्यमिक व मवि के शिक्षकों को पांच माह से नहीं मिला वेतन

शिक्षकों की फीकी रहेगी होली इस बार जिले के लगभग चार हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों के घर में होली फीकी रहेगी. पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण बीमार शिक्षक पैसे के अभाव में दवा तक नहीं खरीद पा रहे हैं, इससे शिक्षकों में आक्रोश है. भागलपुर : घरों में होली की तैयारी […]

शिक्षकों की फीकी रहेगी होली

इस बार जिले के लगभग चार हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों के घर में होली फीकी रहेगी. पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण बीमार शिक्षक पैसे के अभाव में दवा तक नहीं खरीद पा रहे हैं, इससे शिक्षकों में आक्रोश है.
भागलपुर : घरों में होली की तैयारी जोरों पर चल रही है. होली पर बनने वाले पकवान के सामान लोग खरीद रहे हैं. पांच माह से वेतन नहीं मिलने के कारण इस बार शिक्षकों की होली फीकी रहेगी. जिला परिषद माध्यमिक शिक्षकों को पांच और माध्यमिक शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. किराना दुकानदार उधार में खाद्य सामग्री देने से मना कर दिये. बीमार शिक्षक पैसे के अभाव में दवा तक नहीं खरीद पा रहे हैं, इससे शिक्षकों में आक्रोश है.
बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि वेतन व शिक्षकों से जुड़े अन्य समस्या को लेकर 28 मार्च को राज्य के सभी मुख्यालय से मशाल जुलूस निकाला जायेगा. 30 मार्च को शिक्षक विधान सभा कर घेराव करेंगे. श्री कुमार ने बताया कि दिसंबर से मार्च गुजर रहा है.
शिक्षकों को वेतन नहीं मिला. होली वार्षिक त्योहार है. परिवार के लोग इसे खुशी-खुशी मनाते हैं. इस बार जिले के लगभग चार हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों के घर में होली फीकी रहेगी. सरकार व उनसे जुड़े अधिकारी शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं. कुछ पूछने पर बताने से इनकार करते हैं.
इसे लेकर सरकार के खिलाफ धरना- प्रदर्शन किया जायेगा.जिला परिषद माध्यमिक स्कूल के शिक्षक प्रवीण झा, डॉ रवि शंकर, प्रसून कुमार, अखलेश कुमार, शब्बीर आदि ने बताया कि अक्तूबर से फरवरी तक का वेतन नहीं मिला है. शिक्षकों की हालत दयनीय हो गयी है. उधार ज्यादा होने पर किराना दुकानदार अनाज देने से मना करता है. वेतन भुगतान जल्द नहीं होने पर शिक्षक सड़क पर उतरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें