24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन्हों को तालीम देंगे भागलपुर के हुक्मरान

सदर अनुमंडल के पदाधिकारी बने मदरसे के मास्टर जी सरकारी निर्देश काे अमलीजामा पहनाने वाले हुक्मरान नन्हों को तालीम भी बख्शेंगे. एक तरह की अनूठी पहल करते हुए भागलपुर के पदाधिकारियों ने यह जिम्मेवारी अपने ऊपर ली है. इससे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे दीन-ए-इस्लाम तालीम तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि वे किताबी ज्ञान से […]

सदर अनुमंडल के पदाधिकारी बने मदरसे के मास्टर जी

सरकारी निर्देश काे अमलीजामा पहनाने वाले हुक्मरान नन्हों को तालीम भी बख्शेंगे. एक तरह की अनूठी पहल करते हुए भागलपुर के पदाधिकारियों ने यह जिम्मेवारी अपने ऊपर ली है. इससे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे दीन-ए-इस्लाम तालीम तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि वे किताबी ज्ञान से भी रूबरू होंगे. इस तरह की विशेष क्लास प्रत्येक शनिवार को लगेगी. शाहजंगी के जामिया मोहमदिया अरबिया से अभियान की शुरुआत हुई. सदर एसडीओ कुमार अनुज ने जब मदरसे में अपने एक हाथ में डस्टर और दूसरे हाथ में चॉक थामा तो नजारा देखने लायक था. उनके सामने बैठे बच्चे भी काफी उत्सुक थे और मदरसा के शिक्षक भी. बच्चे की उत्सुकता की वजह यह भी थी कि उन्हें पढ़ाने वाले कोई आम नहीं, बल्कि बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र थे.
भागलपुर : सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि कुरान पाक का पहला लब्ज ′इकरा′ मतलब ′पढ़ो′ है. फलस्वरूप, आदमी हो या औरत, शिक्षा और ज्ञान प्राप्त करने का दायित्व सभी पर है. भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद से लेकर अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान और मिसाइलमैन श्री कलाम एक उदाहरण रहे हैं. मदरसा एक लर्निंग सेटर के रूप में प्राचीन काल से रहा है और किसी न किसी रूप में सभ्यता के विकास में इसका अहम रोल रहता है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को आपके बीच जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक या फिर जिला के कोई न कोई प्रशासनिक अफसर बच्चों के सामने रहेंगे और किताबी तालीम देंगे. उन्होंने मदरसे की इंतजामिया कमेटी सदस्यों से 30-30 बच्चों का ग्रुप तैयार करने के लिए कहा, जो क्लास करेंगे. उन्हें प्रत्येक शनिवार को क्लास के बाद टास्क दिया जायेगा और उसे अगली क्लास में पूछा भी जायेगा.
यह रहे रोचक नजारे
बच्चों से उनके बड़े होने पर किस रूप में देखने की बात पूछी गयी.
आसपास के मुल्क के नाम बताओ और पृथ्वी के कितने भाग में पानी है
बर्मा का नया नाम क्या है
पायथागोरस थ्योरियम क्या होता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें