भागलपुर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे का रविवार को शहर के होटल चिन्मय इन में स्वागत किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवगछिया- बटेश्वर रेल सह सड़क पुल को बजट में शामिल कराये जाने को लेकर यह अभिनंदन समाराेह आयोजित किया जा रहा है. आयोजन समिति के संयोजक मंतोष कापरी ने बताया कि समारोह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. समारोह में शहर के कई गणमान्य लोगों के अलावा सभी दल के नेताओं को भी निमंत्रण पत्र दिया गया है.
समारोह में भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे. अभिनंदन समारोह को लेकर राजनीतिक गलियारे में कई तरह चर्चा का बजार गर्म हैं. शहर में यह भी चर्चा है कि शहर में गोड्डा सांसद के समर्थक को उनके मित्र भागलपुर की जमी को अभी से तैयार करने में लग गये हैं.