लगा जाम, शराबियों ने जमकर लूटी शराब
Advertisement
एनएच पर दो ट्रकों में टक्कर, चालक जख्मी, सड़क पर बिखरी शराब की बोतल
लगा जाम, शराबियों ने जमकर लूटी शराब खरीक के चकमैदा ढाला के पास हुआ हादसा खरीक : खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर चकमैदा ढाला के पास शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे शराब और छड़ लदे ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. […]
खरीक के चकमैदा ढाला के पास हुआ हादसा
खरीक : खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर चकमैदा ढाला के पास शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे शराब और छड़ लदे ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. टक्कर के कारण ट्रक से शराब की पेटी गिर गयी और सड़क पर शराब की बातलें बिखर गयीं. हादसे के बाद एनएच 31 जाम हो गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ट्रकों के सामने का भाग क्षतिग्रस्त हो जाने से दोनों ट्रकों के चालक करीब एक घंटे तक अंदर ही फंसे रहे. एनएच टोल प्लाजा कर्मियों और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत से घायल ट्रक चालकों को बाहर निकाला.
शराब लदे ट्रक के चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने चालक को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. छड़ लदे ट्रक का चालक जख्मी हालत में भागने का प्रयास कर रहा था. खरीक पुलिस ने छपरा निवासी चालक सी कुमार को इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. बीच सड़क पर टक्कर होने से एनएच पर वाहनों का परिचालन ठप हो गया. मौके पर पहुंची खरीक और नवगछिया पुलिस ने क्रेन मंगा कर ट्रकों को हटवाया और परिचालन शुरू कराया.
जाम में फंसे ट्रक चालकों ने भी लूटी शराब : सड़क पर शराब की बोतलें बिखरी देख अंभो, मदहदपुर समेत आसपास के शराबी वहां पहुंच गये. कोई शराब की बोतलें तो कोई कार्टन ही लूट कर ले गये. जाम में फंसे ट्रक चालक भी जितना हो सका उतनी बोतलें उठा ले गये. कुछ लोगों ने इसकी सूचना खरीक के थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह और नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु को दी. तब पुलिस पहुंची और शराबी वहां से भागे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement