निर्दोष पर मढ़ा जा रहा हत्या का दोष
Advertisement
प्रमोद हत्याकांड. अधिवक्ताओं का नवगछिया अनुमंडल परिसर में धरना, कहा
निर्दोष पर मढ़ा जा रहा हत्या का दोष नवगछिया : बिहपुर के मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या के विरोध में शनिवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र व संचालन अधिवक्ता राधा कृष्ण सिंह […]
नवगछिया : बिहपुर के मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या के विरोध में शनिवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र व संचालन अधिवक्ता राधा कृष्ण सिंह कर रहे थे. मौके पर अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर जमकर भड़ास उतारी. धरना प्रदर्शन में युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रभाकर महराज व महासचिव सुनील कुमार सहित दरभंगा व बेगूसराय जिले के अधिवक्ता भी शामिल हुए.
अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रमोद राय हत्याकांड में पुलिस किसी के दबाव में काम कर रही है. अनुसंधान सही दिशा से भटक रहा है. पुलिस सरकार से जवाब आने का इंतजार कर रही है. नवगछिया पुलिस इस मामले में सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रही है. निर्दोषों को पकड़ कर उनके सिर हत्या का आरोप मढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. नवगछिया के वरीय पुलिस पदाधिकारी हमें झूठा आश्वासन दे रहे हैं. लेकिन, हत्याकांड का निष्पक्षता के साथ अनुसंधान नहीं किया जा रहा है.
पुलिस से उठ चुका है हमारा विश्वास
अधिवक्ताओं ने कहा कि हम अपने भाई प्रमोद राय की हत्या के साजिशकर्ता को बेनकाब कर सजा दिला कर ही रहेंगे. तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस तंत्र से हमारा विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है. अगर पुलिस हत्यारों को पकड़ने में विफल रही, तो अधिवक्ता खुद ही मामले का अनुसंधान करेंगे और आरपार की लड़ाई लड़ेंगे.
वरीय अधिवक्ता तेज नारायण सिंह ने अधिवक्ताओं को इस मामले में उच्च न्यायालय में रीड फाइल करने की सलाह दी. मौके पर संघ के महासचिव जयनारायण यादव,वरीय अधिवक्ता योगेंद्र यादव, अरुण कुमार सिंह, कुंजलता कुमारी, परमानंद साह, सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल, सुनील ठाकुर, विभाष चौधरी, विमल कुमार त्रिवेणी अशोक राय, रीता कुमारी, कृष्ण कुमार आजाद, रजनीश सिंह, कुदंन चौधरी, राकेश चौधरी, विभाष प्रसाद सिंह,नीरज कुमार झा, नंदलाल यादव, जयप्रकाश यादव, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.
अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम बने : धरना में शामिल बेगूसराय व दरभंगा के युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रदेश पदाधिकारी प्रभाकर महराज व सुनील कुमार ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इसकी मांग युवा अधिवक्ता कल्याण समिति वर्षों से कर रही है. जब तक अधिनियम नहीं बनेगा अधिवक्ता सुरक्षित नहीं रहेंगे.
21 को लिया जायेगा उग्र आंदोलन का निर्णय : अधिवक्ताओं ने कहा कि हम अभी पुलिस की कार्यशैली देख रहे हैं. अगर हत्यारों को पुलिस बेनकाब नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. 21 मार्च को नवगछिया अधिवक्ता भवन में बैठक कर उग्र आंदलन की रणनीति तैयार की जायेगी. पुलिस हत्या कारण स्पष्ट कर हत्यारों को गिरफ्तार करे.
हम हो गये अकेले: धरना में मौजूद मृतक प्रमोद राय के चचेरे भाई अशोक राय ने कहा कि हमारे तीन साथी अधिवक्ताओं की हत्या हो चुकी है. अब हम भी अपने को मृत ही मानते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोगों के मित्र थे. अधिवक्ता अशोक सिंह, अरविंद जायसवाल व प्रमोद राय. सभी एक साथ इस पेशे में आये थे. आज हम अकेले हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement