मधुबन दियारा में छिपा था अपराधी, लाडेड कट्टा बरामद
Advertisement
नीरज हत्याकांड का शूटर साथी के साथ पकड़ाया
मधुबन दियारा में छिपा था अपराधी, लाडेड कट्टा बरामद पीरपैंती : ओलापुर निवासी भाजपा नेता नीरज मिश्रा की हत्याकांड में अप्राथमिक अभियुक्त पंकज यादव को गुरुवार की शाम पीरपैंती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए अरसे से पुलिस प्रयासरत थी. दोबार वह पुलिस की पकड़ में […]
पीरपैंती : ओलापुर निवासी भाजपा नेता नीरज मिश्रा की हत्याकांड में अप्राथमिक अभियुक्त पंकज यादव को गुरुवार की शाम पीरपैंती पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए अरसे से पुलिस प्रयासरत थी. दोबार वह पुलिस की पकड़ में आते-आते रह गया था. इस बार पुलिस ने काफी गोपनीयता बरती. थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली, तो वह प्राइवेट गाड़ी पर सादे लिबास में सअनि लवलीन सिंह,
नवल किशोर सिंह और पुलिस बल के साथ मधुबन दियारा पहुंचे. अनजान लोगों को देख पंकज यादव ने अपने एक साथी के साथ मकई के खेत में भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर दबोच लिया. पंकज के पास से पुलिस को लोडेड कट्टा भी बरामद हुआ है. पुलिस उसे तथा उसके साथ रहे युवक के थाना लेकर आयी है.
कई कांडों में आराेपित है पंकज थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पंकज यादव पर पीरपैंती थाना सहित कहलगांव, शिवनारायणपुर एवं झारखंड में कई जघन्य मामले दर्ज है. पीरपैंती थाना कांड संख्या 247/09 (लूट कांड), 17/10 (लूट कांड), 81/2000 (डकैती) कहलगांव थाना कांड संख्या 137/11(आर्म्स एक्ट), पीरपैंती थाना कांड संख्या 151/12 (आर्म्स एक्ट) शिवनारायणपुर थाना कांड संख्या, 155/11(लूट कांड) सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसकी मोटर साइकिल भी जब्त की है, जिसका उपयोग नीरज की हत्या में हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement