शाहकुंड : शाहकुंड प्रखंड की बेलथू पंचायत में कृषि विभाग की योजनाओं की जांच गुरुवार को संयुक्त कृषि निदेशक रतन कुमार भगत ने की. कृषि निदेशक सरकार द्वारा वितरित की गयी बीज को उन्नत तकनीक से खेती का जायजा लेने पहुंचे थे. लेकिन, धरातल पर ये याेजनाएं नहीं मिलीं. इससे खफा कृषि निदेशक ने जांच के बाद बताया कि बेलथू पंचायत के 19 किसानों को जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई के लिए बीज कृषि विभाग द्वारा दिया गया,
लेकिन 90 फीसदी किसानों ने इस तकनीक से खेती नहीं की है. वहीं इस पंचायत के दो किसानों के वर्मी कंपोस्ट तैयार नहीं है. कृषि निदेशक ने बताया कि खेती में इस गड़बड़ी की सूचना पंचायत के कृषि समन्वयक व सलाहकार द्वारा विभाग को नहीं दी गई है. जिससे इस गड़बड़ी में उनकी लापरवाही सामने आयी है. उन्होंने बताया कि समीक्षा के बाद किसानों के अनुदान राशि पर रोक के बाद लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई होगी. कृषि निदेशक विभाग की योजनाओं का धरातल पर सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं होने खासे नाराज है. उन्हाेंने बताया कि अन्य पंचायतों में भी योजनाओं की गहनता से जांच होगी. मौके पर बीएओ शंभू मंडल आदि मौजूद थे.