भागलपुर : पिछले दो साल से नगर निगम में कर्मचारियों की कमी के कारण विकास कार्य पर खासा प्रभाव पड़ रहा है. सफाई से लेकर विकास कार्य में देरी हो रही है. सूबे के सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत में खाली पड़े पदों पर जल्द कर्मी बहाल किये जायेंगे. इसके लिए नगर […]
भागलपुर : पिछले दो साल से नगर निगम में कर्मचारियों की कमी के कारण विकास कार्य पर खासा प्रभाव पड़ रहा है. सफाई से लेकर विकास कार्य में देरी हो रही है. सूबे के सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत में खाली पड़े पदों पर जल्द कर्मी बहाल किये जायेंगे. इसके लिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है.
इसमें नगर विकास के वर्ग एक से लेकर चार के स्वीकृत पदों के पूर्ण जानकारी मांगी गयी है. भागलपुर नगर निगम में पिछले दो साल से विभिन्न विभाग के कार्यालय में कई पद रिक्त पड़े हुए हैं. इन तीनों निकायों द्वारा भेजे रिक्त पड़े पदों की संख्या को देखकर नगर विकास विभाग जल्द ठोस निर्णय लेगा ताकि शहर में स्वच्छता और विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ जाये. विभाग ने सभी वर्ग के रिक्त पड़े पद की सभी जानकारी विभाग वार मांगी है.
जलापूर्ति से लेकर स्थायी सफाई कर्मी के आधे से अधिक पद रिक्त
निगम में 2014 से जलापूर्ति से लेकर सफाई कर्मी के पद रिक्त हैं,लेकिन बहाली नहीं हो रही है. स्थायी रिक्त पदों के बदले निगम सफाई एजेंसी के माध्यम से अस्थायी सफाई कर्मी को रखा है. शहर में जलापूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है. जलकल कर्मियों की भारी कमी है. निगम में सफाई की संख्या 640 होनी चाहिए, तो हैं मात्र 216. इतने कम संख्या में शहर की सफाई व्यवस्था हो रही है. निगम क्षेत्र में 424 स्थायी सफाई कर्मी की संख्या कम होने के कारण आपको सफाई की स्थिति के बारे में पता लग जायेगा.