एकेडमिक काउंसिल ने दे दी है अनुमति, कई कमेटियों व सरकार की अनुमति का इंतजार
Advertisement
टीएनबी में अगले साल कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद
एकेडमिक काउंसिल ने दे दी है अनुमति, कई कमेटियों व सरकार की अनुमति का इंतजार भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल द्वारा अनुमति दिये जाने के बाद टीएनबी कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद जग गयी है. लेकिन अभी कई कमेटियों, निकायों, राजभवन व राज्य सरकार की अनुमति नहीं मिल […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल द्वारा अनुमति दिये जाने के बाद टीएनबी कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद जग गयी है. लेकिन अभी कई कमेटियों, निकायों, राजभवन व राज्य सरकार की अनुमति नहीं मिल पायी है. राजभवन व राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही कोर्स शुरू हो जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि अगले सत्र से ही कॉमर्स में नामांकन शुरू हो पायेगा.
टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा ने बताया कि नैक से कॉलेज का जब पिछले वर्ष मूल्यांकन हुआ था, तो नैक ने कई कमियां गिनायी थी. उसे दूर करने का सुझाव भी दिया था. इ-लाइब्रेरी, लैंग्वेज लैब और सीसीटीवी लगाने के सुझाव पर अमल कर लिया गया है. इसके अलावा नैक का कहना था कि इतने बड़े परिसर होने के बावजूद कॉमर्स की पढ़ाई नहीं होना उचित नहीं है. इसे शुरू किया जाये. नैक से यह सुझाव मिलने के कारण कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए विवि को प्रस्ताव भेजा गया.
इसकी अनुमति एकेडमिक काउंसिल ने दे दी है. लेकिन अभी सिंडिकेट और सीनेट की मुहर लगना बाकी है. सीनेट से प्रस्ताव पारित होने के बाद विवि द्वारा सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. अनुमति मिलने के बाद कोर्स आरंभ हो जायेगा. डॉ वर्मा ने बताया कि अगले साल से कोर्स शुरू करने की उम्मीद की जा सकती है.
इसलिए भी जरूरी है कॉमर्स की पढ़ाई
कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करना टीएनबी कॉलेज के लिए इसलिए भी जरूरी है कि इसे आरंभ करने का सुझाव नैक ने दिया है. टीएनबी कॉलेज को पिछले साल नैक से ए ग्रेड मिला है. इसके पांच साल बाद नैक से मूल्यांकन होगा. मूल्यांकन के समय पुराने सुझाव पर कॉलेज द्वारा अमल नहीं किये जाने की स्थिति में कॉलेज को बेहतर ग्रेड प्राप्त करने में मुश्किल खड़ी हो जायेगी.
एसएम कॉलेज पर घटेगा बोझ
हर वर्ष बीकॉम में नामांकन के लिए एसएम कॉलेज में छात्राओं की भारी भीड़ होती है. सीट बढ़ाने की मांग होती है. सीट कम होने के कारण सभी छात्राओं के नामांकन नहीं होने से छात्राएं आंदोलित होती रही हैं. ऐसे में टीएनबी कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू होने से एसएम कॉलेज के ऊपर पड़नेवाला बोझ घटेगा. छात्र-छात्राओं को एडमिशन में अधिक परेशानी नहीं झेलनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement