19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के भाई हत्याकांड में प्रयुक्त जाइलो वाहन मालिक से पूछताछ

बस्ताकोला /भौंरा : भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई अधिवक्ता प्रमोद राय हत्या कांड में प्रयुक्त जाइलो वाहन संख्या जेएच 10एएम 2743 के मालिक झरिया चार नंबर टैक्सी स्टैंड निवासी पवन वर्मा से बुधवार को झरिया पुलिस ने थाना बुला कर पूछताछ की. पवन वर्मा की शिकायत पर झरिया पुलिस ने 14 […]

बस्ताकोला /भौंरा : भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई अधिवक्ता प्रमोद राय हत्या कांड में प्रयुक्त जाइलो वाहन संख्या जेएच 10एएम 2743 के मालिक झरिया चार नंबर टैक्सी स्टैंड निवासी पवन वर्मा से बुधवार को झरिया पुलिस ने थाना बुला कर पूछताछ की. पवन वर्मा की शिकायत पर झरिया पुलिस ने 14 मार्च को कांड संख्या 73/16 के तहत उक्त जाइलो गुम होने का सनहा दर्ज किया था. पवन वर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था कि 11 मार्च को उसकी जाइलो जामताड़ा छेका समारोह में झरिया ऊपर कुल्ही से गया था.

वाहन चालक झरिया टेलीफोन एक्सचेंज रोड निवासी पिंटू साह ने ऊपर कुल्ही निवासी राजा नामक युवक के लिए वाहन को बुक किया था. जब अगले दिन गाड़ी वापस नहीं लौटी तो वहां जाकर वाहन का पता लगाया. पालाजोड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ गोपालपुर गांव के बीच चालक पिंटू साह नशे की हालत में मिला था. तब इसकी सूचना पालाजोड़ी थाना पुलिस को दी थी. पुलिस ने झरिया थाना में मामला दर्ज कराने की बात कही. उक्त जाइलो का रजिस्ट्रेशन उसके मित्र जसीम जावेद झरिया चौथाई कुल्ही के नाम से है. तीन माह पूर्व एग्रीमेंट कर वाहन अपने जिम्मे लिया था.

पीड़ित परिजनों से मिले जदयू जिलाध्यक्ष
जदयू जिलाध्यक्ष डॉ विभूति गोस्वामी बुधवार को नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता स्व प्रमोद राय के घर गये और शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी. जिलाध्यक्ष डॉ गोस्वामी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि प्रमोद राय के हत्यारे हर हाल में गिरफ्तार होंगे, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. डॉ गोस्वामी ने डीएम व एसएसपी से फोन पर बात की और हत्यारों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें