रियल एस्टेट कारोबारियों ने लोकसभा में पारित विधेयक का किया स्वागत
Advertisement
उद्योग में बढ़ेगी हमारी विश्वसनीयता
रियल एस्टेट कारोबारियों ने लोकसभा में पारित विधेयक का किया स्वागत भागलपुर : रियल एस्टेट उद्योग से जुड़े कारोबारियों के बीच एक ओर जहां इस बात को लेकर खुशी है कि गलत तरीके से फर्जी जमीन व मकान पर अपनी दावेदारी कर कारोबार करने वाले पर शिकंजा कसेगा. वहीं दूसरी ओर इस बात को लेकर […]
भागलपुर : रियल एस्टेट उद्योग से जुड़े कारोबारियों के बीच एक ओर जहां इस बात को लेकर खुशी है कि गलत तरीके से फर्जी जमीन व मकान पर अपनी दावेदारी कर कारोबार करने वाले पर शिकंजा कसेगा. वहीं दूसरी ओर इस बात को लेकर दु:ख है कि लगातार टैक्स का बोझ बढ़ने से कारोबार पर असर पड़ेगा. हालांकि रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों ने एक स्वर में लोकसभा में पारित रियल एस्टेट बिल का स्वागत किया है.
बिल्डर्स एवं डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि रियल एस्टेट देश के तरक्की और उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. साथ ही साथ यह लोगों के आवास की जरूरत को भी पूरा करता है. इसलिए जरुरी है कि सावधानीपूर्वक बिल्डरों के हित और ग्राहकों के हित को बैलेंस किया जाये. कुछ महीनों से रियल एस्टेट मंदी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार राज्य सरकार को इसे गति देने के उपाय को सोचना चाहिए.
दूसरे रियल एस्टेट कारोबारी आरके तिवारी बताते हैं कि लोकसभा में जो रियल एस्टेट से संबंधित विधेयक पारित हुआ है, उससे वास्तविक बिल्डरों व प्रोपर्टी डीलरों की विश्वसनीयता बढ़ेगी. रियल एस्टेट कारोबारी मानस मिश्रा बताते हैं कि इसके तहत कोई भी बिल्डर ग्राहकों को झूठे वादे नहीं कर सकते. इस कारण रियल एस्टेट उद्योग आगे बढ़ेगा. साथ ही इमानदार कारोबारियों को प्रोत्साहन मिलेगा. साथ ही बेइमानों को कड़ी सजा मिलेगी. पहले से ही कारोबारी टैक्स से दबे हुए है, उनके ऊपर और बोझ लाद दिये जायेंगे.
रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक उदय पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार हो या प्रदेश सरकार दोनों के लिए रियल एस्टेट कारोबारी भी जनता ही है. इस कारोबार के तहत उन्हें अधिक राजस्व मिलता है. लोकसभा में जो बिल पारित हुआ है, वह फर्जी बिल्डरों को नियंत्रित करने के लिए किया गया है. इससे वास्तविक बिल्डरों का महत्व बढ़ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement