भागलपुर : जिला स्वर्णकार संघ के तहत बुधवार को 14वें दिन भी जिले के विभिन्न स्थानों नाथनगर, कहलगांव, नवगछिया, जगदीशपुर, सुल्तानगंज समेत मुख्य बाजार के सोनापट्टी में स्वर्णकारों ने अपनी दुकानें बंद रखी. हीरा व सोना पर लगाये गये उत्पाद शुल्क के विरोध में 17 मार्च तक सोनापट्टी में हड़ताल की घोषणा की गयी है.
जिला स्वर्णकार संघ के कार्यवाहक सचिव विजय साह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जो कारीगरों व छोटे कारोबारियों के लिए उत्पाद शुल्क से छूट की घोषणा की गयी है, उस पर गुरुवार को विचार-विमर्श कर स्वर्णकार निर्णय लेंगे. धरना के दौरान हरिओम वर्मा, पंकज पोद्दार, आशीष कुमार, अमित, दिनेश, पवन शर्मा, मनोज साह, अशोक साह, बनवारी वर्मा, ओम साह, रतन वर्मा, प्रमोद वर्मा, खंतर साह, मुकेश साह, मुकेश झुनझुनवाला, कमल पोद्दार, दीपक पोद्दार आदि ने आक्रोश व्यक्त किया.