सिटी एसपी ने परिजनों से की पूछताछ
Advertisement
जयकिशन हत्याकांड से परदा उठाने में जुटी पुलिस
सिटी एसपी ने परिजनों से की पूछताछ भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र में आज से दो साल पहले जयकिशन शर्मा हत्याकांड का आज भी पुलिस खुलासा नहीं कर पायी है. जयकिशन की पत्नी व बच्चों को आज भी हत्याकांड मेें शामिल हत्यारे को कानून से सजा मिलने की उम्मीद है. हाल में ही इस मामले […]
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र में आज से दो साल पहले जयकिशन शर्मा हत्याकांड का आज भी पुलिस खुलासा नहीं कर पायी है. जयकिशन की पत्नी व बच्चों को आज भी हत्याकांड मेें शामिल हत्यारे को कानून से सजा मिलने की उम्मीद है. हाल में ही इस मामले को लेकर परिवार वाले मुख्यमंत्री से मिले थे. मुख्यमंत्री ने इस केस के निष्पादन के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया था.
यहीं कारण है कि दो दिन पहले डीआइजी वरूण कुमार सिन्हा ने इस केस की समीक्षा करने की बात कही थी. बुधवार को सिटी एसपी अवकाश कुमार ने जयकिशन शर्मा की पत्नी व बच्चों से पूछताछ की. पूछताछ में पुलिस को कुछ खास तत्थ मिले हैं. पुलिस फिलहाल अनुसंधान की गोपनीयता को देखते हुए इसे गुप्त रख रही है. सिटी एसपी ने बताया कि इस केस का अनुसंधान काफी दिनों से जारी है. पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज के अलावा भी कई तथ्य पहले से हैं, जिस पर अनुसंधान किया गया है. इस केस की दोबारा समीक्षा की गयी है. इसी के तहत परिवार वालों से पूछताछ हुई है. पुलिस को पूछताछ में कुछ खास तथ्य मिले हैं. इससे केस के अनुसंधान में गति मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement