राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास निगम लिमिटेड-वस्त्र मंत्रालय का क्रेता-विक्रेता सम्मेलन
Advertisement
बुनकरों से सूत कारोबारी का बना रहे सीधा संबंध
राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास निगम लिमिटेड-वस्त्र मंत्रालय का क्रेता-विक्रेता सम्मेलन भागलपुर : एक छत के नीचे बुनकर व सूत आपूर्तिकर्ता को लाने के लिए सम्मेलन किया गया, ताकि दोनों के बीच सीधा संबंध बना रहे. उक्त बातें बिहार सरकार के उप विकास पदाधिकारी-वस्त्र राजेंद्र कुमार ने बुधवार को कचहरी चौक के समीप स्थित होटल में राष्ट्रीय […]
भागलपुर : एक छत के नीचे बुनकर व सूत आपूर्तिकर्ता को लाने के लिए सम्मेलन किया गया, ताकि दोनों के बीच सीधा संबंध बना रहे. उक्त बातें बिहार सरकार के उप विकास पदाधिकारी-वस्त्र राजेंद्र कुमार ने बुधवार को कचहरी चौक के समीप स्थित होटल में राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास निगम लिमिटेड-वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार की ओर से आयोजित क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही. राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास निगम के वरिष्ठ प्रबंधक-वाणिज्यिक एस बंदोपाध्याय ने निगम के विभिन्न क्रियाकलापों एवं बुनकरों के लिए लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी.
विभिन्न प्रांतों के 12 सूत आपूर्ति कंपनियों ने लिया हिस्सा : सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों के 12 सूत, सिल्क, जूट आदि उत्पादकर्ताओं ने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी. बुनकरों ने सूतों की जांच-परख की और किन सूत से क्या दिक्कतें आ रही हैं और किन सूतों से कपड़ा तैयार करने में क्या सुविधा होती है की जानकारी सूत आपूर्ति करनेवालों को दी. राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास निगम के उप प्रबंधक-वाणिज्य पंकज सिन्हा ने कहा कि मिल गेट दर योजना के तहत बुनकरों को मिल के दर पर सूत आपूर्ति की जायेगी. चाहे वह प्राथमिक हस्तकरघा समिति, हर प्रकार के सूत की आपूर्ति पर 10 फीसदी छूट का प्रावधान है. कृष्णा सिल्क के अवधेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. इस मौके पर भागलपुर क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयोग समिति के अध्यक्ष मो सालैह अंसारी आदि बुनकर प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement